भारत-पाक मैच: ग्राहक बन कर पुलिस ने दबोचा, टिकट ब्लैक करते 8 गिरफ्तार

कोलकाता. इडेन में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटें ब्लैक करने के आरोप में पुलिस ने आठ ब्लैकियर को गिरफ्तार किया. उनके पास से 17 टिकटें बरामद किये गये. जब्त टिकटों में आठ टिकट 500 रुपये के व दो टिकट 1000 रुपये के व बाकी मेंबर टिकट थे. पुलिस ने बताया कि भारत व पाकिस्तान के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:06 AM
कोलकाता. इडेन में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटें ब्लैक करने के आरोप में पुलिस ने आठ ब्लैकियर को गिरफ्तार किया. उनके पास से 17 टिकटें बरामद किये गये. जब्त टिकटों में आठ टिकट 500 रुपये के व दो टिकट 1000 रुपये के व बाकी मेंबर टिकट थे. पुलिस ने बताया कि भारत व पाकिस्तान के बीच मैच के टिकटों की कालाबाजारी की खबर उनके पास आ रही थी.

इसके कारण लालबाजार के एआरएस की टीम को मैदान इलाके में ग्राहक के वेश में भेजा गया. इस दौरान आठ युवकों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ग्राहकों से 500 के टिकट डेढ़ से दो हजार रुपये में, एक हजार के टिकट पांच से छह हजार रुपये में और मेंबर टिकटें दो से तीन हजार रुपये में बेच रहे थे. उनके पास से इतनी संख्या में टिकटें कहां से आयीं, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है. किन मेंबरों से उन्होंने टिकट हासिल किये, यह भी पूछा जा रहा है.

इडेन के बाहर चल रहा ठगी का धंधा
इडेन गार्डेंस में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट दिलवाने के बदले कुछ लोग यहां धड़ल्ले से ठगी का धंधा चला रहे हैं. इस धंधे में महिलाओं का इस्तेमाल हो रहा है.

ठगे गये एक युवक आदित्य शर्मा ने बताया कि वह टिकट लेने अलीपुर से इडेन पहुंचा था. काउंटर में उसे टिकट नहीं मिला, जिसके बाद वह घर लौट रहा था. इसी बीच मैदान में कुछ लोग नजर आये. कुछ महिलाओं ने उससे संपर्क किया और कहा कि वह ऑनलाइन टिकटें बुक करवा देगी, लेकिन 500 रुपये के टिकट के 800 रुपये लगेंगे. इसके लिए एडवांस के तौर पर 500 से 700 रुपये देना होगा. वह एक युवक के पास ले गयी, जो लैपटॉप लेकर बैठा था.

उसने आदित्य से उसका नाम व पता पूछा और उसके सामने ऑनलाइन टिकट बुक करवाने का वादा किया. उसने कहा कि वह टिकटों के रुपये का एक हिस्सा एडवांस के रूप में दे. उसने 500 रुपये उसे एडवांस दे दिये. बाकी रुपये लेकर दूसरे दिन वहां टिकट लेने आया तो वह व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. पूरे मैदान में चारों तरफ ढूंढने पर इस तरह अन्य ऑनलाइन टिकट बुक करनेवाले वहां दूसरे ग्राहकों को इसी तरह से बेवकूफ बना कर उनसे भी एडवांस के तौर पर रुपये ले रहे थे. हैरानी की बात तो यह है कि भरोसा रखने के लिए वह एक वोटर कार्ड का जिरॉक्स भी उसे दे रहे थे. टिकट नहीं मिलने पर उन पर मुकदमा करने की बात कह रहे थे. इसी भरोसे के तहत वह कई लोगों को बेवकूफ बनाकर टिकटों के नाम पर उनसे रुपये ठग रहे थे. उसकी तरह से कई लोग इस तरह से ठगी का धंधा चला रहे है.

शाम 4.30 बजे से ही मैदान में दर्शक कर सकेंगे प्रवेश : कोलकाता पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज इडेन गार्डेन में भारत व पाकिस्तान का मैच होगा. मैदान में प्रवेश करने के पहले दर्शकों को पुलिस के त्रिस्तरीय जांच के घेरे से गुजरना पड़ेगा. पहला घेरा गेट के बाहर बांस के प्रवेश द्वार पर प्रवेश करते समय पार करना होगा. इसके बाद गेट के भीतर प्रवेश करते समय दूसरे जांच के घेरे को पास करना होगा.तीसरा घेरा मैदान के अंदर अपने ब्लॉक में प्रवेश करने के पहले किया जायेगा. दर्शक शाम 4.30 बजे से ही मैदान में प्रवेश कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version