कारगिल के कर्नल आसनसोल से देंगे तृणमूल को चुनौती

कोलकाता. अपने हौसले और शौर्य से कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान के सैनिकों और आतंकवादियों के दांत खट्टे करने वाले भारतीय सेना के कर्नल दीपतांशु चौधरी विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देंगे. शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल चौधरी को भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:07 AM
कोलकाता. अपने हौसले और शौर्य से कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान के सैनिकों और आतंकवादियों के दांत खट्टे करने वाले भारतीय सेना के कर्नल दीपतांशु चौधरी विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देंगे.

शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल चौधरी को भारतीय जनता पार्टी में प्राथमिक सदस्यता प्रदान किया गया. उक्त खबर की पुष्टी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि दिल्ली के अशोक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के हीरो कर्नल दीपतांशु चौधरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये.

वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव आसनसोल दक्षिण क्षेत्र से लड़ेंगे. इस दौरान मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, राज्यवर्धन सिंह राठौर और बंगाल सह-प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहे. राहुल सिन्हा ने बताया कि कर्नल दीपतांशु ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने सौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तानियों से भारत की आन-बान और शान की रक्षा की थी. आज एक बार फिर उन्हें भारत माता की सेवा करने का मौका मिला है. श्री सिन्हा ने बताया कि पार्टी द्वारा तीसरी सूची में कर्नल दीपतांशु को आसनसोल दक्षिण से चुनाव लड़ने की अधिकारीक पुष्टी कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version