बिहार से आ रहे हथियार जब्त

कोलकाता: बिहार से महानगर आ रही एक बस में तलाशी अभियान चलाकर एक तेल की पेटी से दो रिवॉल्वर व आठ कारतूस जब्त किये गये हैं. ये हथियार बस के खलासी मोहम्मद मिंटू के पास थे. इन हथियारों को महानगर लाकर वह यहां के तीन युवकों के हवाले करनेवाला था. गुप्त जानकारी के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:08 AM
कोलकाता: बिहार से महानगर आ रही एक बस में तलाशी अभियान चलाकर एक तेल की पेटी से दो रिवॉल्वर व आठ कारतूस जब्त किये गये हैं. ये हथियार बस के खलासी मोहम्मद मिंटू के पास थे. इन हथियारों को महानगर लाकर वह यहां के तीन युवकों के हवाले करनेवाला था. गुप्त जानकारी के आधार पर जोड़ासांको थाने की पुलिस ने बस में छापेमारी कर खलासी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने जाल बिछा कर गिरोह को दबोचा
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवाशीष बोराल ने बताया कि बिहार के नवादा से कोलकाता आ रही बस के खलासी को एक युवक ने तेल की पेटी दी थी. उस पेटी पर सिर्फ एक मोबाइल नंबर लिखा था. बस के कंडक्टर को कहा गया कि बस के कॉलेज स्ट्रीट पहुंचते ही वह इस नंबर पर फोन करे और आनेवाले युवक को यह पेटी दे दे.

जोड़ासांको थाने की पुलिस को पहले से इसकी खबर लग गयी थी. बस जब शुक्रवार सुबह को महात्मा गांधी रोड के पास कॉलेज स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास पहुंची, तो पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने तेल की पेटी की जांच की, तो उसमें से दो रिवॉल्वर व आठ कारतूस मिले. माना जा रहा है िक इन हथियारों को इस्तेमाल िवधानसभा चुनाव के दौरान होना था.

Next Article

Exit mobile version