19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावदोहा में इसीएलकर्मी की हत्या

दुर्गापुर: दुर्गापुर महकमा के लावदोहा थाना क्षेत्र के झांझरा कोलियरी के वनटू इंकलाइन इलाके में देर रात ड्यूटी पर तैनात इसीएल कर्मी आनंद गोपाल मंडल(56) की अपराधियों ने भुजाली से प्रहार कर हत्या कर दी. वह इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. परिजनों को संदेह है कि पारिवारिक विवाद में ही उसकी हत्या की […]

दुर्गापुर: दुर्गापुर महकमा के लावदोहा थाना क्षेत्र के झांझरा कोलियरी के वनटू इंकलाइन इलाके में देर रात ड्यूटी पर तैनात इसीएल कर्मी आनंद गोपाल मंडल(56) की अपराधियों ने भुजाली से प्रहार कर हत्या कर दी. वह इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. परिजनों को संदेह है कि पारिवारिक विवाद में ही उसकी हत्या की गयी है. घटना में पुलिस मृतक के एक रिश्तेदार उत्तम लाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी(इस्ट) सुनील यादव ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. श्रमिक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की घोषणा के बाद सहकर्मियों ने उसका शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिये भेजने दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को आनंद गोपाल मंडल झांझरा कोलियरी के वन टू इंकलाइन में डयूटी पर अपने एक सहकर्मी कार्तिक चंद्र मंडल के साथ एक कमरे में था. तभी तीन-चार की संख्या में अपराधी घुसे एवं कार्तिक गोपाल के बारे में पूछा. अपराधियों ने जैसे ही आनंद गोपाल को देखा उसके सिर पर अंधा-धुंध भुजाली से प्रहार करने लगे. अपराधियों ने कार्तिक पर भी लकड़ी की कुर्सी से प्रहार किया एवं फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद कार्तिक ने देखा कि रक्त रंजित अवस्था में आनंद गोपाल पड़ा हुआ है. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर लावदोहा पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सह कर्मी कार्तिक चंद्र मंडल ने बताया कि हथियारों से लैस अपराधी कक्ष में घुसते ही जब आनंद को ढूंढने लगे, तो वह कंबल के अंदर छिप गया. उनलोगों ने नृशंस ढंग से आनंद की हत्या कर दी. जाते समय अपराधी लकड़ी की कुर्सी उसके ऊपर फेंक कर चले गये. इस घटना से इलाके में हड़कंप है.

घटना ने इसीएल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ड्यूटी पर तैनाती के वक्त आनंद गोपाल की हत्या कैसे हुई? घटना के बाद मृतक की बेटी शुभ्रा पाल ने लावदोहा थाना में आनंद गोपाल के रिश्तेदार उत्तम लाहा एवं उनके भाई सौगत लाहा पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मृतक की बेटी ने पत्रकारों को बताया कि उसके भाई के ससुर के साथ उसके परिवार वालों का विवाद चल रहा था एवं उन लोगों ने कई बार हमारे पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी. घटना की जांच में जुटी पुलिस घटना के मुख्य आरोपी उत्तम लाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एडीसीपी(इस्ट) सुनील यादव ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर हम मुख्य आरोपी उत्तम लाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जायेगा.

झांझरा एरिया के महाप्रबंधक एके मिश्र ने बताया कि सब स्टेशन में घेराबंदी होने के बावजूद अपराधी कैसे घुस गये, यह समझ से परे है. हालांकि जीएम ने इसे इसीएल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था की खामी मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को तमाम लाभ मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें