विधानसभा चुनाव पर नजर रखने के लिए आयोग की विशेष टीम बंगाल पहुंची
कोलकाता : राज्य विधानसभा के चुनाव पर नजर रखने विभिन्न राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों की विशेष टीम पहुंच गयी है. संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अमिताभ सेनगुप्ता ने इसकी जानकारी दी. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी वीके सिंह, हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान, दिल्ली के डॉ चंद्र भूषण कुमार राज्य में आ गये […]
कोलकाता : राज्य विधानसभा के चुनाव पर नजर रखने विभिन्न राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों की विशेष टीम पहुंच गयी है. संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अमिताभ सेनगुप्ता ने इसकी जानकारी दी. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी वीके सिंह, हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र चौहान, दिल्ली के डॉ चंद्र भूषण कुमार राज्य में आ गये हैं. कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा और दमन -दिऊ के मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार के भी पहुंचने की संभावना है.
श्री सेनगुप्ता ने बताया कि एसडीओ व एसडीपीओ के तबादलों से संबंधित सूची चुनाव आयोग को भेज दी गयी है. यह पैनेल की सूरत में है. खर्च पर निगरानी के लिए एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमेटी भी काम कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी रिपोर्ट को चुनाव आयोग के पास भेज दिया गया है.