विरोध करने पर बरपाया कहर

मदद नहीं मिलने पर फेसबुक का लिया सहारा दबंगई. नवान्न से 100 मीटर की दूरी पर बेची जा रही थी शराब उस परिवार का कसूर इतना ही था कि उसने खुलेआम देशी शराब बेचने का विरोध किया था. बदमाशों ने उस परिवार को जान से मारने की कोशिश की. घटना में माता-पिता व बेटे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:49 AM
मदद नहीं मिलने पर फेसबुक का लिया सहारा
दबंगई. नवान्न से 100 मीटर की दूरी पर बेची जा रही थी शराब
उस परिवार का कसूर इतना ही था कि उसने खुलेआम देशी शराब बेचने का विरोध किया था. बदमाशों ने उस परिवार को जान से मारने की कोशिश की. घटना में माता-पिता व बेटे को गंभीर रूप से चोटें आयी हैं. प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेटे को छोड़ दिया गया, जबकि उसके माता-पिता की अवस्था अभी भी गंभीर है.
हावड़ा : घटना नवान्न से 100 मीटर की दूरी पर स्थित शिवपुर थाना अन्तर्गत 24/1 आनंद कुमार राय चौधरी लेन की है. आरोप है कि आनंद कुमार राय चौधरी लेन, माली बगान (शिवपुर बाजार के पास) में पिछले तीस वर्षों से बुद्धदेव सेन गुप्ता देशी शराब बेचा करता था.
उसके दबदबे के कारण स्थानीय लोग कुछ भी कहने से डरते थे, लेकिन श्रीकांत धारा, उनकी पत्नी छवि धारा और पुत्र सुशांत धारा ने इस गलत धंधे के खिलाफ आवाज उठायी. बीते 14 मार्च को रात के 11 बजे बुद्धदेव सेन गुप्ता, उसका पुत्र अभिजीत सेन गुप्ता सहित 10 अन्य लोगों ने रॉड, डंडे से सुशांत धारा पर हमला कर दिया. बेटे को मार खाते देख माता- पिता उसे बचाने के लिए आगे आये. आरोपियों ने छवि धारा का सिर भारी पत्थर से कुचलने की चेष्टा की. इस घटना में छवि का सिर लहूलुहान हो गया. बुरी तरह से घायल तीनों मां- बाप और बेटे को स्थानीय लोगों ने हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया. छवि के सिर में तीस टांके लगे हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बुद्धदेव सेन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. अन्य सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. इस घटना से डर कर सुशांत बस्टमपाड़ा स्थित अपने मामा के घर चला आया. उसे डर है कि उस पर फिर से जानलेवा हमला हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version