मुस्तफापुर बॉर्डर पर बीएसएफ को मिली सफलता, विस्फोटक और चार पिस्तौल पकड़े
कोलकाता: बीएसएफ ने हथियारों की एक खेप को जब्त कर एक आैर कामयाबी अपने नाम कर ली. घटना मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके की है. शनिवार रात खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में विशेष अभियान चलाया. रात के अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति बीएसफ की टुकड़ी को देख […]
कोलकाता: बीएसएफ ने हथियारों की एक खेप को जब्त कर एक आैर कामयाबी अपने नाम कर ली. घटना मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके की है. शनिवार रात खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में विशेष अभियान चलाया. रात के अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति बीएसफ की टुकड़ी को देख कर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया.
इलाके की तलाशी लिये जाने पर वहां से एक बैग मिला, जिसमें से तीन देसी एवं अमेरिका में निर्मित एक पिस्तौल बरामद हुआ. बैग से दो पैकेट भी बरामद हुए, जिसमें सफेद एवं भूरे रंग का पाउडर भरा हुआ था.
बीएसएफ का मानना है कि सफेद व भूरे रंग का यह पाउडर असल में विस्फोटक है. बीएसएफ ने जब्त चारों पिस्तौल एवं विस्फोटक बागदा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है.