राजद में शामिल हुईं भाजपा नेता
कोलकाता. भाजपा की नेता अंजना चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इब्राहिम खान रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हुए. रविवार को ही सेंट्रल एवेन्यू स्थित जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यालय का भी उदघाटन हुआ. इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष वृंदा […]
कोलकाता. भाजपा की नेता अंजना चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इब्राहिम खान रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हुए. रविवार को ही सेंट्रल एवेन्यू स्थित जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यालय का भी उदघाटन हुआ.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष वृंदा राय, महासचिव नंद बिहारी यादव, जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार अविनाश अग्रवाल व वाममोरचा के संयोजक राहुल भट्टाचार्य उपस्थित थे. इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष वृंदा राय ने कहा कि हाल में वे लोग पटना गये थे. वहां उन लोगों ने राजद के राष्ट्रीय प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की थी.
बंगाल विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव चिन्ह दिया. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आयेंगे. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए राजद के मंत्रियों को भी भेजने का आश्वासन. श्री अग्रवाल ने कहा कि राजद के प्रति लोगों में झुकाव बढ़ रहा है तथा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का समर्थन मिल रहा है.