पांच साल में बदल गया बंगाल का चेहरा
कोलकाता. पांच साल में राज्य का चेहरा बदलने का दावा करनेवाली तृणमूल कांग्रेस का एक म्यूजिक वीडियो कल रात से जारी होने के बाद उसे विभिन्न डिजिटल मंचों पर लगभग 70,000 बार चलाया जा चुका है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार रात अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी करते हुए कहा : पश्चिम […]
कोलकाता. पांच साल में राज्य का चेहरा बदलने का दावा करनेवाली तृणमूल कांग्रेस का एक म्यूजिक वीडियो कल रात से जारी होने के बाद उसे विभिन्न डिजिटल मंचों पर लगभग 70,000 बार चलाया जा चुका है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार रात अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी करते हुए कहा : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नये म्यूजिक वीडियो ‘तृणमूल सांग’ को साझा करते हुए मैं काफी खुश हूं.”
दो मिनट के वीडियो में पार्टी का नया गाना है. ‘ऑटोग्राफ’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में अपने गानों के लिए चर्चित अनुपम राय ने इस गीत को लिखा है और इसकी धुन तैयार की है. फेसबुक की निदेशक (पब्लिक पॉलिसी) अंखी दास ने कहा : राज्य में चुनाव प्रचार का यह पहला गाना है जो फेसबुक पर आया है और यह तुरंत ही वायरल हो गया.