10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय बलों ने जब्त किये भारी मात्रा में असलहा

कोलकाता. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिलों में केंद्रीय बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे है. इस दौरान अापराधिक गतिविधियों पर नजर रखना, जांच अभियान चलाना व गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करना जैसे काम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय बल के जवानों ने लगातार छापेमारी में […]

कोलकाता. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिलों में केंद्रीय बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे है. इस दौरान अापराधिक गतिविधियों पर नजर रखना, जांच अभियान चलाना व गांवों में जाकर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करना जैसे काम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय बल के जवानों ने लगातार छापेमारी में भारी मात्रा में असलहा, बारूद व हथियार के अलावा लाखों रुपये नकदी जब्त किये. पुलिस ने कुल 15 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक इलाके में गश्त लगाने के दौरान केंद्रीय बल के जवानों ने 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

उनके पास से जवानों ने एक सिंगल शॉटर रिवॉल्वर, पांच पिस्तौल के अलावा पांच कारतूस जब्त किये. इसके अलावा विभिन्न इलाकों से 100 बम, तीन किलो आइइडी व सात लाख 70 हजार रुपये नकदी भी जब्त किये. इतना ही नहीं, जवानों ने काफी मात्रा में नशीला पदार्थ भी जब्त किये हैं. इसमें चार किलो हेरोइन, 6.7 किलो अफीम और 30 किलो गांजा के अलावा दो हजार लीटर देशी शराब शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में केंद्रीय बलों की तलाशी में जब्त वस्तुओं की रिपोर्ट चुनाव आयुक्त को सौंपी जायेगी.

बीएसएफ ने हथियारों की एक खेप को जब्त कर एक आैर कामयाबी अपने नाम कर ली. घटना मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके की है. शनिवार रात खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने मुस्तफापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में विशेष अभियान चलाया. रात के अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति बीएसफ की टुकड़ी को देख कर अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया. इलाके की तलाशी लिये जाने पर वहां से एक बैग मिला, जिसमें से तीन देसी एवं अमेरिका में निर्मित एक पिस्तौल बरामद हुआ. बैग से दो पैकेट भी बरामद हुए.
जिसमें सफेद एवं भूरे रंग का पाउडर भरा हुआ था. बीएसएफ का मानना है कि सफेद व भूरे रंग का यह पाउडर असल में विस्फोटक है. बीएसएफ ने जब्त चारों पिस्तौल एवं विस्फोटक बागदा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें