17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के हमले में चार ग्रामीणों की मौत

पानागढ़: बर्दवान जिले के भतार व मंतेश्वर थाना क्षेत्र में घुस आये दो जंगली हाथियों के हमले में चार ग्रामीणों की मौत हो गयी. घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है. वन विभाग ने हाथियों को बेहोशी का इंजेक्शन देने का निर्देश जारी किया है. पहली घटना जिले के भतार […]

पानागढ़: बर्दवान जिले के भतार व मंतेश्वर थाना क्षेत्र में घुस आये दो जंगली हाथियों के हमले में चार ग्रामीणों की मौत हो गयी. घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है. वन विभाग ने हाथियों को बेहोशी का इंजेक्शन देने का निर्देश जारी किया है.
पहली घटना जिले के भतार थाना अंतर्गत नासिर गांव की है. रविवार प्रात: हाथी तथा उसके बच्चे ने 68 वर्षीय महिला अनिंदीमनी राय तथा 61 वर्षीय नारायण मांझी(61) को कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. खबर पाकर वन विभाग के कर्मी तथा पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जंगली हाथियों ने धान की फसलें भी बरबाद कर दी. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि रविवार प्रात: शौच करने जाने के दौरान ही उक्त हाथियों ने अिनंदीमनी तथा नारायण मांझी पर हमला किया. ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों ने मिलकर हाथियों को खदेड़ा.

इसके बाद हाथी मंतेश्वर थाना क्षेत्र पहुंच गये. यहां भी ग्रामीण सिराज शेख एवं प्रकाश गड़ाई को पटक कर मार डाला. दोनों मंतेश्वर के वाघासन गांव के निवासी थे. हाथियों ने गांव में मौजूद धान की फसलें नष्ट कर दीं. कई कच्चे मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों को खदेड़ने के लिये वन विभाग के अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. ग्रामीणों में दहशत है. वन कर्मियों ने देनुर ग्राम में एक हाथी को बेहोशी का इंजेक्शन मारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें