दिनेश त्रिवेदी व सुब्रत बख्शी को सैमुअल की क्लीन चिट

कोलकाता : नारदा न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के बाद सुर्खियों में आये खोजी पत्रकार मैथ्यू सैमुअल ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी व सांसद सुब्रत बख्शी को क्लीन चिट दे दिया. मैथ्यू सैमुअल ने बांग्ला निजी चैनल एबीपी आनंद से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने दिनेश त्रिवेदी व सुब्रत बख्शी से संपर्क करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 8:59 PM

कोलकाता : नारदा न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के बाद सुर्खियों में आये खोजी पत्रकार मैथ्यू सैमुअल ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी व सांसद सुब्रत बख्शी को क्लीन चिट दे दिया. मैथ्यू सैमुअल ने बांग्ला निजी चैनल एबीपी आनंद से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने दिनेश त्रिवेदी व सुब्रत बख्शी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने बार-बार संपर्क करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि आरामबाग की तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायक इकबाल अहमद के माध्यम से संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने बार-बार दुबई फोन किया था. उन्होंने कहा कि उनके कंपनी के जीएम दुबई में रहते हैं. इस कारण ही वह बार-बार फोन करते थे, लेकिन इससे पता चलता है कि उनकी फोन की टेपिंग की गयी. वह राज्यसभा चेयरमैन से इस वाबत शिकायत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version