मेट्रो रेल को उड़ाने की धमकी

कोलकाता. ईमेल भेज कर किसी ने कोलकाता मेट्रो रेलवे को उड़ा देने की धमकी दी है. धमकीभरा ईमेल सोमवार सुबह मेट्रो रेलवे भवन में आया है. मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह मेट्रो रेल भवन में जनरल मैनेजर के ऑफिसियल ईमेल आइडी पर किसी ने धमकीभरा ईमेल भेजा. ईमेल में लिखा था कि कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 6:48 AM
कोलकाता. ईमेल भेज कर किसी ने कोलकाता मेट्रो रेलवे को उड़ा देने की धमकी दी है. धमकीभरा ईमेल सोमवार सुबह मेट्रो रेलवे भवन में आया है. मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह मेट्रो रेल भवन में जनरल मैनेजर के ऑफिसियल ईमेल आइडी पर किसी ने धमकीभरा ईमेल भेजा. ईमेल में लिखा था कि कोलकाता मेट्रो रेलवे को उड़ा दिया जायेगा. तत्काल इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस को दी गयी.

इसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स की तरफ से सभी मेट्रो स्टेशनों में तलाशी अभियान चलाया गया. लेकिन घंटों तलाशी के बावजूद कुछ भी संदिग्ध सामान रेलवे पुलिस के हाथ नहीं आया. इस मामले में मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी इंद्रानी बनर्जी ने बताया कि वैसे तो कोलकाता मेट्रो रेले वर्ष भर हाई सिक्योरिटी अलर्ट पर रहता है.

इसके बावजूद जितने भी सुरक्षाकर्मी थे, उन्हें इस मेल के बारे में जानकारी देकर और ज्यादा सतर्क कर दिया गया. रोजाना की तरह ही जांच अभियान चलाया गया. शेक्सपीयर सरणी थाने में इस बारे में मेट्रो रेलवे की तरफ से एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके बाद इस मामले की जांच की जिम्मेदारी लालबाजार के साइबर विभाग की टीम को सौंपी गयी है. ईमेल भेजनेवाले व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version