10 आइपीएस अधिकारियों के बदले गये विभाग

कोलकाता. चार पुलिस अधीक्षकों सहित कई पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने के चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने 10 आइपीएस अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है. मीराज खालिद (आइपीएस) डीसी, केएपी पहली बटालियन को डीसी, दक्षिण-पश्चिम, कोलकाता, विश्वजीत घोष (अाइपीएस) एसपी, पीसीसी को डब्ल्यूबी डीसी केएपी, पहली बटालियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 6:50 AM
कोलकाता. चार पुलिस अधीक्षकों सहित कई पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने के चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने 10 आइपीएस अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है.

मीराज खालिद (आइपीएस) डीसी, केएपी पहली बटालियन को डीसी, दक्षिण-पश्चिम, कोलकाता, विश्वजीत घोष (अाइपीएस) एसपी, पीसीसी को डब्ल्यूबी डीसी केएपी, पहली बटालियन और देवव्रत दास (आइपीएस) सीओ, एसएपी तीसरी बटालियन को डीसी नॉर्थ हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है.

क्र. अधिकारी का नाम वर्तमान पद जहां पोस्टिंग की गयी
1. कुणाल अग्रवाल एसी बर्दवान एसएससीआइडी, वेस्ट बंगाल
2. प्रसून बंद्योपाध्याय एसपी मालदा एसएस, सीअआइडी, डब्ल्यूबी मुख्यालय, सिलीगुड़ी
3. अर्नव घोष एसपी, दक्षिण दिनाजपुर एसएस, सीअाइआइडी(स्पेशल क्राइम), मालदा
4. भास्कर मुखर्जी एसपी नदिया एसपी, सीआइएफ, डब्ल्यूबी
5. अंगमु गाइमत्सो पाल एसएस, सीअाइडी, पबं मुख्यालय, सिलीगुड़ी सीओ, आइआर, दूसरी बटालियन
6. सुमंजित राय डीसी स्टीएफ, कोलकाता डीसी दक्षिण डिवीजन, कोलकाता
7. नीलांजन विश्वास एसपी डब्ल्यूपीआरबी डीसी, एसटीएफ, कोलकाता
8. मीराज खालिद डीसी केएपी पहला बटालियन डीसी, दक्षिण-पश्चिम, कोलकाता
9. विश्वजीत घोष एसपी, पीसीसी, डब्ल्यूबी डीसी केएपी, पहली बटालियन
10. देवव्रत दास सीओ, एसएपी तीसरी बटालियन डीसी नार्थ हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट

Next Article

Exit mobile version