19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल प्रत्याशी व विधायक की संपत्ति में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी, घोषित सपंत्ति में 3177% इजाफा

कोलकाता: पहले चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों में चार अप्रैल को बंगाल के अत्यंत ही निर्धन माने जानेवाले व माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में मतदान है. राज्य के पहले चरण के मतदान के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं. चुनाव आयोग में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामा […]

कोलकाता: पहले चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों में चार अप्रैल को बंगाल के अत्यंत ही निर्धन माने जानेवाले व माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में मतदान है. राज्य के पहले चरण के मतदान के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं.

चुनाव आयोग में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामा से खुलासा हुआ है कि नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व विधायक दुलाल मुर्मू की संपत्ति में पांच वर्षों में 3177 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2011 में उनकी घोषित संपत्ति 82,079 रुपये थी, जो 2016 में बढ़ कर 26,89,747 रुपये हो गयी है.

श्री मुर्मू का कहना है कि वह विधायक के रूप में प्रति माह 45000 रुपये की आय करते हैं, जबकि वह शिक्षक के रूप में भी कार्यरत हैं. शिक्षक के लिए वह 35 हजार रुपये वेतन पाते हैं. उनका मासिक वेतन लगभग 80 हजार रुपये है. उनके द्वारा घोषित संपत्ति में उनके फ्लैट तथा वाहन की वर्तमान बाजार दर का उल्लेख है, जिसे खरीदने के लिए उन्होंने ऋण लिया है.

इस काररण ही उनकी संपत्ति ज्यादा दिख रही है. मेदिनीपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मृगेन माइति की घोषित संपत्ति में 128.2 फीसदी, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्ण चंद्र बाउरी की घोषित सपंत्ति में 148.6 फीसदी तथा झाड़ग्राम से तृणमूल के उम्मीदवार सुकुमार हासदा की घोषित संपत्ति में 127 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन उम्मीदवारों का कहना है कि उनकी सपंत्ति में वृद्धि असामान्य कुछ भी नहीं है, वे लोग कर का भुगतान व आयकर रिटर्न भी दाखिल करते हैं.

5 साल विधायक रहने पर "82,079 से "26,89,747 हुई संपत्ति
दुलाल मुर्मू
तृणमूल उम्मीदवार, नयाग्राम
घोषित संपत्ति (रुपये में) 2011 में 2016 में
अस्थावर 62,079 18,29,747
स्थावर 20,000 8,60,000
कुल 82,079 26,89,747
वृद्धि 3177 %
मृगेन माइति
तृणमूल उम्मीदवार, मेदिनीपुर
घोषित संपत्ति (रुपये में) 2011 2016
अस्थावर 13,85,982 40,85,982
स्थावर 17,20,000 30,00,000
कुल 31,05982 70,88,104
वृद्धि 128.2 %
पूर्ण चंद्र बाउरी
तृणमूल उम्मीदवार, रघुनाथपुर
घोषित संपत्ति (रुपये में) 2011 2016
अस्थावर 8,53,800 11,50,628
स्थावर 3,53,000 18,50,000
कुल 12,06,800 30,00,628
वृद्धि 148.6%
सुकुमार हासदा
तृणमूल उम्मीदवार, झाड़ग्राम
घोषित संपत्ति (रुपये में) 2011 2016
अस्थावर 30,68,271.87 73,24,710.02
स्थावर संपत्ति 27,12,000 58,00,000
कुल 57,80,271.87 1,31,24,710.02
वृद्धि 127 %
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामा के अनुसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें