तृणमूल प्रत्याशी व विधायक की संपत्ति में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी, घोषित सपंत्ति में 3177% इजाफा
कोलकाता: पहले चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों में चार अप्रैल को बंगाल के अत्यंत ही निर्धन माने जानेवाले व माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में मतदान है. राज्य के पहले चरण के मतदान के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं. चुनाव आयोग में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामा […]
चुनाव आयोग में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामा से खुलासा हुआ है कि नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व विधायक दुलाल मुर्मू की संपत्ति में पांच वर्षों में 3177 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2011 में उनकी घोषित संपत्ति 82,079 रुपये थी, जो 2016 में बढ़ कर 26,89,747 रुपये हो गयी है.
इस काररण ही उनकी संपत्ति ज्यादा दिख रही है. मेदिनीपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मृगेन माइति की घोषित संपत्ति में 128.2 फीसदी, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्ण चंद्र बाउरी की घोषित सपंत्ति में 148.6 फीसदी तथा झाड़ग्राम से तृणमूल के उम्मीदवार सुकुमार हासदा की घोषित संपत्ति में 127 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन उम्मीदवारों का कहना है कि उनकी सपंत्ति में वृद्धि असामान्य कुछ भी नहीं है, वे लोग कर का भुगतान व आयकर रिटर्न भी दाखिल करते हैं.