19 मई के बाद भूतपूर्व मुख्यमंत्री हो जायेंगी ममता : सूर्यकांत

पुरुलिया/कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. डॉ मिश्रा ने जंगलमहल के इलाके में चार फरवरी को प्रस्तावित मतदान के पूर्व पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,19 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ममता बनर्जी भूतपूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 6:30 PM

पुरुलिया/कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. डॉ मिश्रा ने जंगलमहल के इलाके में चार फरवरी को प्रस्तावित मतदान के पूर्व पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,19 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ममता बनर्जी भूतपूर्व मुख्यमंत्री हो जायेंगी. उनके जमीन पांव पर नहीं हैं. वह हेलीकॉप्टर से दौरा कर रही हैं. उन्होंने सवाल किया कि हेलीकॉप्टर से दौरा करने के लिए ममता के पास पैसे कहां से आयें. इसका खुलासा करें.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि वाममोरचा की सरकार सत्ता में आयी, तो त्रिफला से लेकर साइकिल वितरण और कन्याश्री में पैसे वितरण सभी मामले में भ्रष्टाचार की जांच करायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने धमकी दी थी कि उन लोगों को जेल के सलाखों के पीछे ढकेल देंगी, लेकिन पिछले पांच वर्षों में उन लोगों के खिलाफ एक भी कदम नहीं उठा सकी. नारद न्यूज से यह खुलासा हो गया है कि किस तरह से तृणमूल कांग्रेस के सांसद, मंत्री और विधायक पैसों का खेल रहे हैं. सारधा मामले में तृणमूल के मंत्री जेल में है.

तृणमूल नेताओं व ममता के परिवार के सदस्यों की देश व विदेश में कितनी संपत्ति है, इसकी जांच करायी जायेगी और भ्रष्टाचार का खुलासा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं दे पा रही हैं. मुख्यमंत्री दो रुपये की दर से चावल देने की बात कर रही हैं और राशन कार्ड के डिजीटलीकरण की बात कर रही हैं, लेकिन दो रुपये चावल की बात तो दूर है. राशन दुकानों में राशन लोगों को नहीं मिल रहा है. लोगों को ड्यू स्लिप पकड़ाया जा रहा है. कानून व्यवस्था से लेकर प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है.

Next Article

Exit mobile version