17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये भी मैदान में, बंगाल में अपने बूते चुनाव लड़ेगी लोजपा ममता के खिलाफ किन्नर

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ देनेवाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बंगाल में अपने बूते विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह बात सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के आला नेता राम चंद्र पासवान ने साफ कर दी. पार्टी ने भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ किन्नर बॉबी हालदार को प्रत्याशी बनाया है. कोलकाता : […]

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ देनेवाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बंगाल में अपने बूते विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह बात सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के आला नेता राम चंद्र पासवान ने साफ कर दी. पार्टी ने भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ किन्नर बॉबी हालदार को प्रत्याशी बनाया है.
कोलकाता : लोक जनशक्ति पार्टी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने 63 प्रत्याशियों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी. इस मौके पर पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती सहित घोषित प्रत्याशी मौजूद रहे.
बिहार में भाजपा का साथ दिया था, लेकिन बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस व वाममोरचा के साथ भाजपा का विरोध किये जाने के प्रश्न पर लोजपा नेता रामचंद्र पासवान ने कहा कि पार्टी की अपनी नीति है. बंगाल की मौजूदा दशा सोचनीय और चिंतनीय है. यहां की परिस्थिति भी दूसरी है. ऐसे में लोजपा ने सिद्धांत लिया कि वह आम लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को पूरा करने के लिए चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.
उन्होंने दावा किया कि प्रत्याशी निर्धारित करने में लोजपा को खासी मेहनत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि बंगाल मेें भी उनके समर्थकों की भरमार है. जिन सीटों पर लोजपा प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेंगे, वहां किसे समर्थन किये जाने के प्रश्न पर पासवान ने कहा कि लोजपा बंगाल विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी और न लेगी. ऐसे में जहां उनके प्रत्याशी नहीं खड़ा किये जायेंगे, उन इलाकों में पार्टी समर्थकों के विवेक पर फैसला छोड़ा जायेगा कि वे किसे अपना वोट दें.
विधानसभा चुनाव में भवानीपुर और यादवपुर दो विधानसभा सीटों पर किन्नर प्रत्याशी खड़ा किये जाने के मसले पर लोजपा नेता ने बताया कि चुनाव लड़ने का हक सभी को है. उन्हें उम्मीद है कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर लोजपा प्रत्याशी बॉबी हालदार और यादवपुर सीट पर शंकरी मंडल बेहतर वोट अर्जित कर पायेंगे. ध्यान रहे कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर बॉबी हालदार की लड़ाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी के साथ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें