24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

13 कॉलेजों को अनुदान

Advertisement

पीसी चंद्रा समूह. सीएसआर दायित्व के तहत दिया सहयोग कोलकाता : ‘हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के, मेरे देश को रखना बच्चों संभाल के, तुम ही भविष्य हो भारत महान के’ देशप्रेम को अभिव्यक्त करनेवाली इन्हीं पंक्तियों के साथ पीसी चंद्रा समूह के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिल जैन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
पीसी चंद्रा समूह. सीएसआर दायित्व के तहत दिया सहयोग
कोलकाता : ‘हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के, मेरे देश को रखना बच्चों संभाल के, तुम ही भविष्य हो भारत महान के’ देशप्रेम को अभिव्यक्त करनेवाली इन्हीं पंक्तियों के साथ पीसी चंद्रा समूह के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिल जैन ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वह महानगर के 13 कॉलेजों को अपनी कंपनी की ओर से सीएसआर दायित्व के तहत अनुदान वितरण कार्यक्रम ज्ञानधारा में उदघाटन भाषण दे रहे थे.
उनके साथ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बांग्ला साहित्य के स्वनामधन्य लेखक शीर्षेंदु मुखाेपाध्याय ने समाज में शिक्षा की बेहतरी के इस प्रयास को सराहनीय बतलाया. शिक्षा से एक बेहतर समाज के निर्माण की आशा प्रकट की. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर पीसी चंद्रा समूह ने 13 कॉलेजों को पुस्तकालय, नयी किताबें व आधुनिक सुविधाओं के लिए दो लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की.
इस अवसर पर आशुतोष कॉलेज के लिए प्रो इना चटर्जी, देशबंधु कालेज फॉर गर्ल्स के लिए प्रो रंजीता दत्त, योगमाया देवी कॉलेज के लिए प्रो गार्गी नाथ, महारानी काशीश्वरी कॉलेज के लिए सीमा जैन, राममोहन कॉलेज के लिए डॉ सास्वती सान्याल, शिवनाथ शास्त्री कॉलेज के लिए डॉ रूना विश्वास, वीमेंस पॉलिटेक्निक के लिए डॉ अमित रंजन घटक, आनंद मोहन कॉलेज के लिए डी रायचौधरी, इस्ट कलकत्ता कॉलेज के लिए डॉ शुक्ला हाजरा, विक्टोरिया इंस्टीच्यूट कॉलेज के लिए डॉ त्रिप्तिका भौमिक, चारूचंद्र कॉलेज के लिए डॉ सुष्मिता बनर्जी, न्यू अलीपुर कॉलेज के लिए प्रो सुमना गांगुली व विवेकानंद कॉलेज फॉर गर्ल्स के लिए प्रो कावेरी बनर्जी ने अनुदान ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels