विधानसभा चुनाव : कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी अब भी राज्य सरकार की

गृह सचिव को आयोग ने भेजा पत्र, कहा चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आचार संहिता लागू होने के बावजूद राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी अब भी राज्य सरकार की ही है, चुनाव आयोग की नहीं. कोलकाता : राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 6:36 AM
गृह सचिव को आयोग ने भेजा पत्र, कहा
चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आचार संहिता लागू होने के बावजूद राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी अब भी राज्य सरकार की ही है, चुनाव आयोग की नहीं.
कोलकाता : राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने इस संबंध में गृह सचिव को एक पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने राजनीतिक हिंसा से निबटने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है.
क्या है मामला
तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को चुनाव आयोग को एक ज्ञापन दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि चुनावी हिंसा में तृणमूल के कार्यकर्ता मारे गये हैं. कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है. लेकिन ज्ञापन मिलने के एक दिन बाद ही चुनाव आयोग ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए साफ किया है कि कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है.
इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति पर चुनाव आयोग महज नजर रखता है, जिम्मेवारी फिर भी राज्य सरकार की ही है. गृह सचिव को दिये गये पत्र में राजनीतिक हिंसा पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है.
डीएम के साथ बैठक
इधर, शनिवार को उप चुनाव आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी व उनकी टीम के अलावा जिलों के डीएम के साथ बैठक की गयी. इसमें फोटो वोटर स्लिप के मुद्दे पर चर्चा हुई.
मतदान का समय अलग-अलग
कोलकाता : राज्य के पहले व दूसरे चरण के चुनाव के मतदान के समय को लेकर भ्रांति को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने मतदान के समय को स्पष्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मतदान का समय कुछ स्थानों के लिए अलग-अलग है. इस संबंध में राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि माओवाद प्रभावित इलाके की समस्या को देखते हुए ये बदलाव किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि पहले चरण के पहले अर्द्ध के लिए चार अप्रैल को 18 सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जबकि बाकी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही होगा.
पहले चरण के दूसरे अर्द्ध के लिए 11 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए सभी सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा. यहां उत्तर बंगाल के सभी जिलों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, जबकि वीरभूम के दुबराजपुर, सिउड़ी, साइथिया, रामपुरहाट, हासन, नलहाटी और मुरारई के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version