Advertisement
माकपा सत्ता में आयी, तो होगी अशांति : ममता बनर्जी
ममता ने लोगों को दिलायी माओवादी हिंसा की याद, कहा कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान जंगलमहल में माओवादी हिंसा की याद दिलाते हुए कहा कि इलाके में अब शांति बहाल हो गयी है और चेतावनी दी कि यदि माकपा फिर से सत्ता में आ गयी, तो क्षेत्र […]
ममता ने लोगों को दिलायी माओवादी हिंसा की याद, कहा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान जंगलमहल में माओवादी हिंसा की याद दिलाते हुए कहा कि इलाके में अब शांति बहाल हो गयी है और चेतावनी दी कि यदि माकपा फिर से सत्ता में आ गयी, तो क्षेत्र में दोबारा अशांति पैदा हो जायेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि यदि आप लोग माकपा को दोबारा सत्ता सौंपते हैं, तो जंगलमहल के माओवादियों के प्रभाव वाले पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में फिर से हिंसा होगी. वाम मोरचा सरकार के दौरान यह इलाका खून-खराबे के कारण सुर्खियों में रहा.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद जंगलमहल इलाके में सभी स्तरों पर विकास हुआ है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने जंगलमहल इलाके में उनकी सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि वह कोयल नहीं हैं, जो केवल बसंत में दिखती है.
वह हमेशा यहां आती हैं और आप कभी भी उनसे मिल सकते हैं. ममता बनर्जी ने कांग्रेस और वाम दलों के चुनावी गंठबंधन का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस और माकपा भाई-भाई बन गयी हैं. आप लोगों को कांग्रेस, माकपा तथा भाजपा को हराना है. उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार हैं, वह कोई दुश्मन नहीं हैं. सभी तरह की बीमारियों की दवा होती है, लेकिन ईर्ष्या की कोई दवा नहीं है.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा दंगा करवाने के मौके की तलाश में रहती है. सुश्री बनर्जी ने राज्य में विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों को दो रुपये प्रति किलो का चावल और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement