कांग्रेस की जनसभा में वामपंथी नेता भी होंगे शामिल
कोलकाता. विधानसभा चुनाव मेें प्रचार के लिए आगामी दो अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बंगाल दौरे पर आयेंगे. इस दौरान उनके कुल्टी, बांकुड़ा और दुर्गापुर (पश्चिम) में जनसभा को संबोधित किये जाने की बात है. कांग्रेस की जनसभा में आला वामपंथी नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार […]
कोलकाता. विधानसभा चुनाव मेें प्रचार के लिए आगामी दो अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बंगाल दौरे पर आयेंगे. इस दौरान उनके कुल्टी, बांकुड़ा और दुर्गापुर (पश्चिम) में जनसभा को संबोधित किये जाने की बात है. कांग्रेस की जनसभा में आला वामपंथी नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से जनसभा में शामिल होने के लिए वामपंथी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. जनसभा में माकपा रॉबिन देव, सीटू नेता श्यामल चक्रवर्ती समेत अन्य कुछ वामपंथी नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
कथित तौर पर श्यामल चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. वैसे भी महानगर के कई इलाकों में कांग्रेस और वामपंथियों ने संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार किया है. वामपंथियों का मूल लक्ष्य है राज्य में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाना और वामपंथी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन करना.