फिरहाद व मेयर की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता. कांग्रेस ने गणेश टॉकिज के पास फ्लाई आेवर गिरने की घटना के लिए शहरी विकास मंत्री एवं मेयर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इस घटना के लिए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम एवं मेयर शोभन चटर्जी को दोषी ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 2:05 AM
कोलकाता. कांग्रेस ने गणेश टॉकिज के पास फ्लाई आेवर गिरने की घटना के लिए शहरी विकास मंत्री एवं मेयर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इस घटना के लिए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम एवं मेयर शोभन चटर्जी को दोषी ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है. दुर्घटना की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे श्री चौधरी ने कहा कि राज्य के शहरी विकास मंत्री व मेयर को गिरफ्तार किया जाये, क्योंकि उनकी देखरेख में ही इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. हम लोग जानना चाहते हैं कि इस पुल के निर्माण के प्रति ऐसी उदासीनता क्यों दिखायी गयी.

श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि इस फ्लाई आेवर के निर्माण में सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया. ठेकेदार केवल बालू से ही इस पुल को तैयार करने का प्रयास कर रहा था. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग जानते थे कि यह फ्लाई आेवर काफी कमजोर है. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत भी की थी, पर किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में इतने लोग मारे जा रहे हैं, उसकी जवाबदेही किसकी है.

मुख्यमंत्री की आेर इशारा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि अभी भाषण देने का समय नहीं है. आप घायलों को निकालने का प्रयास करें. आपकी पुलिस क्यों दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, इसका जवाब जनता मांग रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस फ्लाई आेवर के निर्माण की योजना भले ही वाममोरचा सरकार के समय बनी थी, पर काम तृणमूल के जमाने में आरंभ हुआ. इस घटना के लिए पूरी तरह वर्तमान सरकार जिम्मेदार है.

Next Article

Exit mobile version