पश्चिम बंगाल में भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जारी किया चार्जशीट
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का चार्जशीट जारी करते हुए तीखा हमला किया. वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पांच साल में पांच अच्छे काम नहीं […]
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का चार्जशीट जारी करते हुए तीखा हमला किया. वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पांच साल में पांच अच्छे काम नहीं किये, लेकिन उसके खाते में 50 नाकामियां हैं.
नकवी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों की हालत खराब है. केंद्रीय मद के पैसों का सही उपयोग नहीं किया गया है.
उल्लेखनीय है कि कल कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में निर्माणाधीन फ्लाइओवर के ढह जाने के बाद लगभग दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये. इस हादसे के बाद भाजपा सहित पूरा विपक्ष ममता बनर्जी पर हमलावर है. कहा जा रहा है कि चुनावी लाभ के लिए पुल निर्माण कार्य में जल्दबाजी की जा रही थी. साथ ही कंपनी का कार्य काफी खराब था, जिसके परिणाम स्वरूप यह हादसा हुआ.