26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

अवैध कोयला खदान को बदला मनोरम पार्क में

Advertisement

आसनसोल: पुलिस द्वारा संचालित गुंजन मेट्रोलॉजिकल पार्क आइपीएस सोमेन मित्र की देन है. इस पार्क का शिलान्यास 29 जनवरी, 1996 को इसीएल के तत्कालीन सीएमडी रघुनंदन मिश्र ने किया था. यह पार्क जीटी रोड के किनारे बसा है. जानकारों के अनुसार यह स्थल कभी कोयला माफियाओं का स्वर्ग हुआ करता था. उस समय के तत्कालीन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

आसनसोल: पुलिस द्वारा संचालित गुंजन मेट्रोलॉजिकल पार्क आइपीएस सोमेन मित्र की देन है. इस पार्क का शिलान्यास 29 जनवरी, 1996 को इसीएल के तत्कालीन सीएमडी रघुनंदन मिश्र ने किया था. यह पार्क जीटी रोड के किनारे बसा है. जानकारों के अनुसार यह स्थल कभी कोयला माफियाओं का स्वर्ग हुआ करता था. उस समय के तत्कालीन एएसपी श्री मित्र ने न केवल इस स्थान को अपराधियों से मुक्त कराया बल्कि यहां सैलानियों के मनोरंजन के लिए पार्क बना दिया. यह पार्क आसनसोल के सबसे सुरक्षित स्थलों में से एक है.

पिकनिक के लिए उत्तम
यह पार्क केवल घूमने या फूल व वृक्ष देखने के लिए ही नहीं बल्कि पिकनिक का भी उचित स्थल है. पार्क के पूर्वी छोर पर एक बड़ा जलाशय है, उसी के किनारे पर पिकनिक प्लेस है. जहां पिकनिक करने वालों की भीड़ लगी रहती है. पार्क के कुछ हिस्सों को साफ कर फूल व अन्य पौधे अवश्य लगाये गये हैं, लेकिन यहां चारों तरफ भरे जंगली पौधे पहले से ही विद्यमान है. जिससे प्रकृति के वास्तविक छंटा का आनंद मिलता है. जलाशय के किनारे बैठने से ऐसा प्रतीत होता है, जैसे किसी घने जंगल में झील के किनारे बैठे हों. इसके साथ ही सामने के हिस्से में लगे फूल व रंग-विरंगे पौधे तथा फुआरे और उसके पीछे का दृश्य काफी मनमोहक है.

सुरक्षा के बेहतर व्यवस्था
पार्क का संचालन पुलिस करती है. इसके साथ ही पार्क में पुलिस बैरक भी है, जहां पुलिस कर्मी रहते हैं. विशेष अवसर पर यहां काफी संख्या में पुलिस तैनात रहते हैं. क्रिसमस के अवसर पर जामुड़िया थाना के एसआइ एस कुंभकार इंचार्ज थे. श्री कुंभकार ने बताया कि पार्क का पूरा संचालन पुलिस द्वारा किया जाता है. पार्क को प्राकृतिक रूप से सजाने का हर संभव प्रयास किया गया है, लेकिन फंड के अभाव में अतिरिक्त मनोरंजन सामग्री की व्यवस्था यहां नहीं है. इसके बावजूद बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में झूला आदि लगाये गये हैं. पार्क में प्रवेश करने के लिए पांच रुपये का टिकट लेना पड़ता है. यहां आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं.

बोटिंग की तैयारी
यहां बोटिंग की तैयारी की जा रही है. कई बोट मंगाये गये हैं, लेकिन अभी वे सभी पानी के बाहर ही रखा गया है. समय आने पर उन्हें जलाशय में उतारा जायेगा.

जाने का रास्ता
गुंजन पार्क जीटी रोड के किनारे बसा हुआ है. यहां जाने का सबसे उत्तम साधन मिनी बस है. रानीगंज, अंडाल या दुर्गापुर जाने वाली किसी भी मिनी बस में चढ़ कर गुंजन पार्क कहने से ही बस खलासी पार्क आते ही उतार देता है. ट्रेन से आने पर आसनसोल उतर कर बस स्टैंड से बस पकड़ कर वहां जाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें