चार अप्रैल के मतदान का प्रचार थमा
कोलकाता : विवेकानंद रोड फ्लाइओवर हादसे के कारण पसरे दुख के बीच शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चार अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. राज्य में छह चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में चार […]
कोलकाता : विवेकानंद रोड फ्लाइओवर हादसे के कारण पसरे दुख के बीच शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चार अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. राज्य में छह चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में चार और 11 अप्रैल को मतदान होगा. चार अप्रैल को 18 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. तीन जिलों में फैले ये सीटें माओवाद प्रभावित इलाकों में हैं.
पश्चिम मेदिनीपुर के नयाग्राम, गोपीवल्लभपुर,झाड़ग्राम, सालबनी, मेदिनीपुर, बीनपुर, बांकुड़ा की रानीबांध, रायपुर, तालडांगा तथा पुरुलिया के बांदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी और जयपुर के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा, जबकि पुरुलिया के मानबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि हर बूथ में केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम रहेगा. इसके तहत दो हेेलीकॉप्टर व एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगे. माओवाद प्रभावित हर पोलिंग स्टेशन में न्यूनतम एक सेक्शन केंद्रीय बल होगा. गैर माओवाद प्रभावित पोलिंग स्टेशन में न्यूनतम आधा सेक्शन केंद्रीय बल के जवान रहेंगे. 18 सीटों के चुनाव के िलए 4,945 मतदान केंद्र बनाए गये हैं, जिनमें से चुनाव आयोग ने 1,962 को संवेदनशील करार दिया है.
इस चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र और कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता राज बब्बर ने जमकर चुनाव प्रचार किया है.
यहां डाले जायेंगे वोट
पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा की 18 सीटों के लिए मतदान होगा. नयाग्राम (एसटी), गोपीलवल्लभपुर, झाड़ग्राम, सालबनी, मेदिनीपुर, बीनपुर (एसटी), बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर,बांदवान(एसटी), पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर(एससी), रानीबांध (एसटी), रायपुर (एसटी) और तालडांगा वोट डाले जायेंगे.