15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : बंगाल में औसत 80 फीसदी हुआ मतदान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पहले चरण में तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में 18 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ. तीनों जिलों में औसत 80 फीसदी मतदान हुए हैं. पश्चिम मेदिनीपुर में 80.44 फीसदी, पुरुलिया में 79.48 फीसदी तथा बांकुड़ा में 78.13 फीसदी मतदान हुए. केंद्रीय उपचुनाव आयुक्त संदीप […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पहले चरण में तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में 18 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ. तीनों जिलों में औसत 80 फीसदी मतदान हुए हैं. पश्चिम मेदिनीपुर में 80.44 फीसदी, पुरुलिया में 79.48 फीसदी तथा बांकुड़ा में 78.13 फीसदी मतदान हुए. केंद्रीय उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने मतदान के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेन में मतदान पर सं‍तोष जताते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा है.

कहीं कोई हिंसा, हत्या या कोई बड़ी तोड़फोड़ की घटना नहीं घटी. प्रथम चरण में चुनाव शांतिपूर्ण कराने में आयोग पूरी तरह से सफल रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया. जहां भी शिकायतें मिली, तत्काल वहां स्पॉट पर भेज कर तहकीकात करायी गयी तथा व्यवस्था ली गयी . उन्होंने कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना भी नहीं घटी है. उल्लेखनीय है कि तीन जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा में 18 सीटों लिए मतदान हुआ. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 40,09,414 थी. मतदान सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुआ था.

लेकिन मतदान के आरंभ में ही यह देखा गया कि कई मतदान केंद्रों के अंदर राज्य पुलिसकर्मी बिना किसी बाधा के आ-जा रहे हैं, जबकि केवल केंद्रीय वाहिनी की ही बूथ के अंदर प्रवेश की अनुमति थी. चुनाव आयोग से शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया कि अब राज्य पुलिसकर्मी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पायेंगे. इस बीच तालडांगा के 48 नंबर बूथ पर राज्य पुलिस के प्रवेश के मद्देनजर प्रेसाइडिंग ऑफिसर को चुनाव आयोग ने बदलने का निर्देश दिया. शालबनी में मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट के आरोप लगे थे. विरोधी दलों ने चुनाव आयोग पर चुनाव में धांधली रोकने में असफल होने का आरोप लगाया.

दोनों राज्यों में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे . 1 बजे तक पश्‍चिम बंगाल में 63.30% जबकि असम में 12 बजे तक 32 % मतदान पड़ चुके हैं.चुनाव अधिकारियों ने कहा कि कहीं-कहीं से इवीएम के खराब होने की खबर सुबह आई जिसे फौरन बदलकर मतदान कीप्रक्रिया को सुचारु किया गया. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के कुछ गांवों में मतदान को लेकर नाराजगी है और वोट बहिष्कार किया जा रहा है. गांव के लोगों को कहना है कि अबतक हमारे बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा तो हम वोट क्यों करें.

पश्‍चिम बंगाल भाजपा अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया. चुनाव आयोग ने पुरुलिया के बलरामपुर के एक केंद्र पर पीठासीन अधिकारी को हटाया है. वहीं असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गगोई ने अपने मताधिकार का उपयोग जोरहट में किया. सिल्चर की सांसद सुष्‍मिता देव ने भी मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है, वहीं तरुण गोगोई महत्वपूर्ण पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. आज पश्चिम बंगाल में 18 और असम में 65 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान पड़ रहा है.

पश्‍चिम बंगाल में छह चरणों में सात तिथियों पर चुनाव होना है. पहले चरण में चार और 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. आज जिन 18 सीटों पर मतदान जारी है, वहां 133 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 122 पुरुष व 11 महिला उम्मीदवार हैं. कुल 40 लाख नौ हजार 414 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 4945 पोलिंग स्टेशन तथा 4203 मतदान परिसर का इस्तेमाल किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस व भाजपा ने सभी 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस पांच और माकपा 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. फॉरवर्ड ब्लॉक व भाकपा के एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं. बसपा के भी पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

असम
मुख्‍यमंत्री तरुण गगोई ने डाला वोट

असम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान आज जारी है. सूबे के मुख्‍यमंत्री तरुण गगोई ने अपने मताधिकार का उपयोग जोरहट मेंकिया. मतदान करने के बाद गगोई ने कहा कि मैं नहीं समझता कि यह कोई कड़ी टक्कर है. अगली बार फिर हमारी पार्टी ही सत्ता में आयेगी.ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट और बराक घाटी क्षेत्र यानी ऊपरी असम के 65 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए 539 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में सोमवार होने वाले मतदान के लिए कुल 95,11,732 योग्य मतदाता हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 45,95,712 है.

मंदिर पहुंचे सर्वानंद सोनोवाल
असम में भाजपा की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने आज सुबह एक मंदिर में पूजा अर्चना की. सोनोवाल ने कहा कि हम असम के विकास के लिए हर जरुरी कदम उठायेंगे. असम को हम दुनिया के नक्शे पर उभरकर लायेंगे.

मतदान जारी

दो चरणीय असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हो गया. इस चरण में राज्य के कुल 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 65 क्षेत्रों में मतदान होगा जहां सत्तारुढ कांग्रेस और भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन के बीच मुख्य रुप से मुकाबला देखने को मिलेगा. इस चरण में 45,95,712 महिलाओं समेत कुल 95,11,732 मतदाता 539 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 12,190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1241 मतदान केंद्रों को ‘अत्यधिक संवेदनशील’, 1992 केंद्रों को ‘अतिसंवेदनशील’ और 3739 ‘संवेदनशील’ के रुप में चिह्नित किया गया है.

कुल 535 कंपनियां तैनात

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजयेंद्र ने बताया कि 65 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की कुल 535 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 433 कंपनियां केंद्रीय बलों और 102 राज्य पुलिस की हैं. बराक घाटी के करीमगंज जिले से लगे भारत-बंगलादेश सीमा को सील कर दिया गया है और राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है. ये 65 विधानसभा क्षेत्र उपरी असम, पहाडी जिलों, उत्तरी घाटों और बराक घाटी में फैले हुए हैं. पहले चरण में 48,000 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

कांग्रेस और भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन में मुख्य रुप से सीधा मुकाबला

पहले चरण के मतदान में सत्तारुढ कांग्रेस और भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन में मुख्य रुप से सीधा मुकाबला होगा. हालांकि एआईयूडीएफ ने 27 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खडे किए हैं. कांग्रेस पहले चरण में सभी 65 सीटों पर चुनाव लड रही है जबकि भाजपा 54 और उसकी गठबंधन सहयोगी अगप 11 और बीपीएफ तीन सीटों पर चुनाव लड रही है. एआईयूडीएफ 27, भाकपा और माकपा 10-10 और भाकपा माले :लिबरेशन: छह सीटों पर चुनाव लड रही है. गैर मान्यता प्राप्त दलों के भी 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 13 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

विकास के लिए ‘परिवर्तन’ आवश्यक
पहले चरण में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री तरुण गोगोई टीटाबोर से , निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष प्रणब गोगोई शिबसागर से और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रमुख आदिवासी नेता पबन सिंह घाटोवार चुनाव लड रहे हैं. भाजपा की ओर से पहले चरण में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बनंदा सोनोवाल माजूला से और सांसद कामाख्या प्रसाद तासा टीटाबोर से चुनावी मैदान में हैं. अगप के कार्यवाहक अध्यक्ष अतुल बोरा भी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस लगातार चौथे कार्यकाल के लिए सत्ता पर काबिज रहने के लिए चुनाव लड रही है, दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि विकास के लिए ‘परिवर्तन’ आवश्यक है.

पश्चिम बंगाल
हेवीवेट प्रत्याशी

गोपीवल्लभपुर में माकपा के पुलिन बिहारी बास्के, तृणमूल के चूरामणि महतो. झाड़ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के सुकुमार हांसदा व झारखंड पार्टी (नरेन) की चूनीबाला हांसदा. पुरुलिया में तृणमूल कांग्रेस के दिव्यज्योति प्रसाद सिंह देव व कांग्रेस के सुदीप कुमार मुखर्जी तथा मेदिनीपुर में तृणमूल के मृगेंद्र नाथ माइती, भाकपा के संतोष राणा हेवीवेट उम्मीदवार हैं.

क्या है सुरक्षा की तैयारी
दिब्येंदू सरकार ने बताया कि सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गयी है. माओवाद प्रभावित हर बूथ में केंद्रीय बल का न्यूनतम एक सेक्शन यानी आठ जवान तथा गैर माओवाद प्रभावित बूथ में न्यूनतम आधा सेक्शन केंद्रीय बल रहेगा. इसके अलावा दो हेलीकॉप्टर इलाके का चक्कर लगा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस तैयार है. इसके अलावा एंटी लैंडमाइन डिवाइस व अन्य जरूरी उपकरण भी तैयार रखे गये हैं.

कहां है चुनाव

नयाग्राम (एसटी), गोपीवल्लभपुर, झाड़ग्राम, सालबनी, मेदिनीपुर, बीनपुर (एसटी), बांदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), रानीबांद (एसटी), रायपुर (एसटी) और तालडांगा.

कहां कब मतदान

पुरुलिया जिले की पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक और बाकी की सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें