हंगामे पर बोलीं रूपा : प्रतिकूल को अनुकूल बनाना मेरा काम कौन कहां से चुनाव लड़ेगा

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, यहां हर किसी का सुना जाता है. लेकिन यह पार्टी ऐसे जुझारू नेताओं के लिए भी जानी जाती है, जो प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अपने अनुकुल ढालने का माद्दा रखती है. हावड़ा में एक सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुएआपसी विवाद पर पूछे गये प्रश्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 8:23 AM

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, यहां हर किसी का सुना जाता है. लेकिन यह पार्टी ऐसे जुझारू नेताओं के लिए भी जानी जाती है, जो प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अपने अनुकुल ढालने का माद्दा रखती है. हावड़ा में एक सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुएआपसी विवाद पर पूछे गये प्रश्न का जबाव देते हुए उक्त बातें उत्तर हावड़ा की उम्मीदवार रूपा गांगुली ने कहीं.

उन्होंने कहा कि यह सही है कि कुछ लोग नाराज है लेकिन यह एक छोटा मुद्दा है क्योंकि पार्टी में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह हम नहीं बल्कि दिल्ली में बैठे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता तय करते हैं.

इस दौरान उन्होंने हावड़ा के विकास में अनदेखी करने का आरोप सीपीएम और तृणमूल सरकार पर लगाते हुए कहा कि हावड़ा आज मात्र एक ट्रेनेज बन कर रह गया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के मंत्री नारदा स्टिंग ऑपरेशन में यह कहते दिखते हैं कि आप राज्य सरकार की वेबसाइट पर देखकर अपने मनपसंद टेंडर को भर दिजीए उसे मैं आप को दिला दूंगा. बड़ाबाजार के गणेश टॉकीज ओवर ब्रिज हादसे के लिए भाजपा नेत्री ने तृणमूल सरकार को दोषी करार दिया. प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजुमदार, शिशिर बाजोरिया, भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सचिव पूजा, महिला मोरचा की अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version