17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सा बदलनेवालों का बदल देंगे नक्शा : सलीम

रानीगंज: रानीगंज के वाम-कांग्रेस जोट उम्मीदवार रुनु दत्ता, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार हेमंत प्रभाकर तथा जामुड़िया के उम्मीदवार जहांनारा खान के समर्थन में रविवार को सियारसोल मैदान में ‘तृणमूल हटाओ, बांग्ला बचाओ’, ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ के नारा के साथ चुनावी सभा आयोजित की गयी. सभा को पोलित ब्यूरो के सदस्य सह रायपुर के […]

रानीगंज: रानीगंज के वाम-कांग्रेस जोट उम्मीदवार रुनु दत्ता, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार हेमंत प्रभाकर तथा जामुड़िया के उम्मीदवार जहांनारा खान के समर्थन में रविवार को सियारसोल मैदान में ‘तृणमूल हटाओ, बांग्ला बचाओ’, ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ के नारा के साथ चुनावी सभा आयोजित की गयी.

सभा को पोलित ब्यूरो के सदस्य सह रायपुर के सांसद मो. सलीम ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चारों ओर आग लगी है. राज्य में दीदी को छोड़कर कोई मां बहन सुरक्षित नहीं है. मोदी जी से ममता दीदी को अभयदान मिला है.

तृणमूल चोरों के साइनबोर्ड का दल है. यदि कोई सोच रहा है कि चुनाव का बक्शा बदल देंगे तो वह जान लें कि यहां के युवा उनका नक्शा बदल देंगे. सभा को भाकपा के जिला महासचिव आरसी सिंह, पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, राजद के जिला अध्यक्ष नंद बिहारी यादव, कांग्रेस के गौतम मुखर्जी ने भी संबोिधत िकया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें