सीपी ने गिरफ्तार इंजीनियरों से की घंटों पूछताछ
कोलकाता: गिरीश पार्क में विवेकानंद फ्लाइओवर के ढहने के बाद इस मामले में गिरफ्तार आइवीआरसीएल कंपनी के निदेशक अनंत गोपाल कृष्णमूर्ति (निदेशक, ऑपरेशन), तपन शील व दो चीफ इंजीनियर श्यामल मान्ना और विद्युत मन्ना से पूछताछ की गयी. मंगलवार को चारों को लालबाजार में आधिकारिक भवन के ब्रीफिंग कक्ष में लाया गया. शाम 4.30 बजे […]
कोलकाता: गिरीश पार्क में विवेकानंद फ्लाइओवर के ढहने के बाद इस मामले में गिरफ्तार आइवीआरसीएल कंपनी के निदेशक अनंत गोपाल कृष्णमूर्ति (निदेशक, ऑपरेशन), तपन शील व दो चीफ इंजीनियर श्यामल मान्ना और विद्युत मन्ना से पूछताछ की गयी. मंगलवार को चारों को लालबाजार में आधिकारिक भवन के ब्रीफिंग कक्ष में लाया गया. शाम 4.30 बजे से लेकर 6.15 तक वहां चारों से बारी-बारी से पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने खुद पूछताछ की.
इस दौरान उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल व एंटी राउडी स्क्वाड के असिस्टेंट कमिश्नर वैद्यनाथ साहा के अलावा मामले के जांच अधिकारी भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान बाहरी एक अन्य कंपनी के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था, जिनकी मौजूदगी में लापरवाही बरतने के मुख्य मुद्दे पर गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चारों ही आरोपी पूछताछ में अब भी अपनी लापरवाही मानने से इनकार कर रहे हैं.
आरोपी निदेशक जो जवाब दे रहे थे, बाहरी एक्सपर्ट उन्हें उस जवाब में उनकी लापरवाही कहां हुई, यह बता रहे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार कंपनी के सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही कोलकाता पुलिस अदालत में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी.