चुनावी दावंपेंच: सत्तारूढ़ दल के खिलाफ एक और स्टिंग धमाका, ‘डॉलर’ में घूस मांगते दिखाया
सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को मंगलवार को स्टिंग अॉपरेशन का दोहरा झटका लगा. राज्य भाजपा ने वेब पोर्टल नारद न्यूज के एक वीिडयो के साथ ही एक अंगरेजी न्यूज चैनल पर प्रसारित स्टिंग का वीडियो क्लिपिंग जारी किया. स्टिंग में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी कथित तौर पर ‘डॉलर में घूस’ मांगते नजर आ रहे […]
सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को मंगलवार को स्टिंग अॉपरेशन का दोहरा झटका लगा. राज्य भाजपा ने वेब पोर्टल नारद न्यूज के एक वीिडयो के साथ ही एक अंगरेजी न्यूज चैनल पर प्रसारित स्टिंग का वीडियो क्लिपिंग जारी किया. स्टिंग में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी कथित तौर पर ‘डॉलर में घूस’ मांगते नजर आ रहे हैं, वहीं विधाननगर नगर निगम के मेयर व तृणमूल प्रत्याशी सब्यसाची दत्त कहते नजर आ रहे हैं िक सिंडिकेट पर कार्रवाई की गयी तो राज्य सरकार ही गिर जायेगी. प्रभात खबर किसी वीिडयो की सत्यता की जांच नहीं कर सका है.
कोलकाता: कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के स्टिंग का एक और वीडियो मंगलवार को सामने आया. नारद न्यूज के इस वीडियो को भाजपा ने जारी किया है. इसमें शोभन चटर्जी किसी से नोटों का बंडल लेते हुए दिखते हैं. कोलकाता नगर निगम कार्यालय स्थित मेयर के चैंबर में रिकॉर्ड किये गये इस वीडियो में मेयर पैसा देने वाले से कथित तौर पर पूछते हुए दिखते हैं कि क्या एक लाख 83 हजार रुपये को डॉलर में बदल दिया गया है. वीडियो जारी करने के बाद प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने राज्य की तृणमूल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर डॉलर में इतना पैसा कहां से आ रहा है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि कोलकाता के मेयर जिस डॉलर की बात कर रहे हैं कहीं वह तृणमूल को विदेशों से तो नहीं मिल रहा, इसकी जांच होनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता और कारोबारी शिशिर बाजोरिया भी मौजूद थे. गौरतलब है िक कुछ दिन पूर्व भी नारद न्यूज ने एक वीिडयो जारी किया था जिसमें मेयर से मिलता-जुलता शख्स रुपये समेटते हुए देखा गया था.
विधाननगर के मेयर का दावा: सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई की गयी तो राज्य सरकार ही गिर जायेगी
कोलकाता: स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता फंसते नजर आ रहे हैं. एक अंगरेजी न्यूज चैनल ने विधाननगर के मेयर और राजारहाट-न्यू टाउन सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सब्यसाची दत्त का स्टिंग किया है. वीडियो क्लिपिंग में दत्त ने कथित तौर पर दावा किया कि बंगाल में सिंडिकेट राज एक हकीकत है. वह कहते दिखे कि सिंडिकेट राज हटाने पर सरकार ही गिर जायेगी. उनके मुताबिक, सिंडिकेट राज और कुछ नहीं, बल्कि बालू-सीमेंट का कारोबार करने वाले लोगों का कोआपरेटिव है. इससे लोगों को रोजगार मिला है. मेयर के इस बयान ने वेब पोर्टल नारद न्यूज के स्टिंग से राज्य की राजनीति में आये भूचाल को और तेज कर दिया है. मंगलवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर सब्यसाची दत्ता के स्टिंग के साथ ही वेब पोर्टल नारद न्यूज का एक और वीडियो जारी किया. वीडियो क्लिपिंग जारी करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने ममता सरकार पर कई सवाल दागे. वीडियो में विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्त ने बंगाल में सिंडिकेट राज को एक हकीकत बताते हुए
कहा कि विधानसभा चुनाव में 50 से 60 लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें से पांच लाख रुपये पार्टी की ओर से मिलेंगे और पांच लाख रुपये वह खुद खर्च करेंगे. बाकी खर्च सिंडिकेट के लोग वहन करेंगे. साढ़े सात मिनट के वीडियो में तृणमूल विधायक और पार्टी प्रत्याशी दत्त कहते हैं कि सिंडिकेट को समाप्त करने का साहस किसी के पास नहीं, क्योंकि एेसा करने पर राज्य सरकार भी गिर जायेगी. उन्होंने कहा कि आज सिंडिकेट मेरे साथ है तो कल मैं उनके काम आने वाला हूं. चार वर्ष 364 दिन तक सिंडिकेट को संरक्षण आखिर मैं ही तो दूंगा. वीडियो में सब्यसाची ने यह भी दावा किया है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए हराना असंभव ही नहीं, नामुमकिन भी है.
क्या कहते दिखे
िवधानसभा चुनाव में 50 से 60 लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें से पांच लाख रुपये पार्टी की ओर से मिलेंगे और पांच लाख रुपये वह खुद खर्च करेंगे. बाकी खर्च सिंडिकेट के लोग वहन करेंगे.