राजद प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के समर्थन में वार्ड नं. 37 में पदयात्रा
कोलकाता. जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस-सीपीएम समर्थित राजद प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के समर्थन में बुधवार को एक पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा ने 37 नं वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की. पदयात्रा में राजद प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के अलावा वामफ्रंट की ओर से राज्य के पूर्व मंत्री अनादि साहू, राहुल भट्टाचार्य, कांग्रेस की […]
कोलकाता. जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस-सीपीएम समर्थित राजद प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के समर्थन में बुधवार को एक पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा ने 37 नं वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की. पदयात्रा में राजद प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के अलावा वामफ्रंट की ओर से राज्य के पूर्व मंत्री अनादि साहू, राहुल भट्टाचार्य, कांग्रेस की ओर से देवव्रत विश्वास, दीपक सिंह, राहुल पांडेय, विकास यादव व राजद की ओर से महबूब भाई रजा, फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से नरेश चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
पदयात्रा सूर्य सेन स्ट्रीट से शुरू हुई. पदयात्रा पटवार बगान व बैठक खाना होते हुए मिर्जापुर रोड व अन्य इलाकों से गुजरी. पदयात्रा में शामिल राजद समर्थित दलों के नेताओं ने अविनाश अग्रवाल के समर्थन में इलाके के लोगों से मतदान की अपील की.