हैदराबाद से अन्य निदेशकों की गिरफ्तारी की तैयारी

कोलकाता. गिरीश पार्क फ्लाइओवर का निर्माण करनेवाली आइवीआरसीएल कंपनी के अन्य अधिकारियों को हैदराबाद से गिरफ्तार कर महानगर लाने की तैयारी कोलकाता पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गयी है. हैदराबाद से कंपनी के कुछ निदेशकों को पूछताछ के लिए महानगर बुलाया गया था. उनमें से सिर्फ दो निदेशकों ने महानगर आकर पूछताछ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 1:36 AM
कोलकाता. गिरीश पार्क फ्लाइओवर का निर्माण करनेवाली आइवीआरसीएल कंपनी के अन्य अधिकारियों को हैदराबाद से गिरफ्तार कर महानगर लाने की तैयारी कोलकाता पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गयी है. हैदराबाद से कंपनी के कुछ निदेशकों को पूछताछ के लिए महानगर बुलाया गया था. उनमें से सिर्फ दो निदेशकों ने महानगर आकर पूछताछ में पुलिस की मदद की थी. पूछताछ व जांच में दोनों की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
इन अधिकारियों के बयान के आधार पर हैदराबाद में कंपनी के कुछ अन्य अधिकारियों को पूछताछ के लिए महानगर आने का नोटिस भेजा गया था. नोटिस में समय सीमा तय की गयी थी, जिसके अंदर उन अधिकारियों को महानगर आना था. समय सीमा खत्म होने के बावजूद अधिकारी महानगर नहीं आये हैं. इसके बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से उन्हें रिमाइंडर दिया गया, फिर भी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. इसके कारण अब उन निदेशकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवा कर उन सभी को हैदराबाद से महानगर लाने की तैयारी हो रही है.

इस सिलसिले में आपस में बैठक कर अहम निर्णय लिया जा चुका है. अदालत के निर्देश पर वारंट जारी होने के बाद ही उन निदेशकों को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता पुलिस हैदराबाद रवाना होगी.

ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक इस कंपनी से जुड़े नौ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सभी अदालत के निर्देश पर 11 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में हैं.

Next Article

Exit mobile version