गला रेत कर प्रेमिका की हत्या
प्रेम प्रसंग. डानकुनी में घटना से सनसनी, हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार हुगली जिले के डानकुनी के मूनबेड़ पूर्वपाड़ा में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की गला लेत कर हत्या कर दी. इस घटना के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या का आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हुगली : […]
प्रेम प्रसंग. डानकुनी में घटना से सनसनी, हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
हुगली जिले के डानकुनी के मूनबेड़ पूर्वपाड़ा में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की गला लेत कर हत्या कर दी. इस घटना के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या का आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हुगली : डानकुनी थानांतर्गत डानकुनी नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के मूनबेड पूर्व पाड़ा में रहनेवाली एक छात्रा स्वाति सिंह (19) की गला रेत कर हत्या करने का आरोप उसके प्रेमी अमित मंडल पर लगा है. इसी आरोप के बुनियाद पर डानकुनी थाना के प्रभारी प्रदीप दां ने अमित को गिरफ्तार किया है. मृत छात्रा स्वाति सिंह कक्षा 12वीं की छात्रा थी.
पुलिस का कहना है कि दोनों में करीब छह साल से प्रेम चल रहा था, लेकिन अमित बार-बार उसे शादी के प्रस्ताव दे रहा था. उसके लिए वह तैयार नहीं थी. वह चाहती थी कि पहले उसकी पढ़ाई पूरी हो फिर इस विषय पर विचार करेगी. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. इससे वह नाराज होकर उससे मिलना जुलना बंद कर दी थी. अमित के काफी आरजू मिन्नत के बाद वह उससे बुधवार की रात आखिरी बार मिलने का वादा कर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.
वह तब अपने फुफेरे भाई के घर से लौट रही थी. कुछ लोगों ने यह भी संदेह जारी किया कि जब वह निर्जन बांसबागान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया होगा, तब छात्रा ने विरोध किया होगा, इससे नाराज होकर युवक ने उसका गला रेत दिया होगा. स्थानीय लोगों ने रात में ही पुलिस को घटना से अवगत कराया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में खून से लथपथ छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल भेज दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपी अमित मंडल ने अपना गुनाह कबूल लिया है.
दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी युवक को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश कर सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.