किराया बढ़ाने को लेकर मंत्री समूह की बैठक आज

कोलकाता: बस मालिकों के किराया बढ़ाने की मांग पर विचार करने के लिए शनिवार को मंत्री समूह की बैठक बुलायी गयी है और इस बैठक में ही इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जायेगा. हालांकि इस बैठक के पहले ही कई प्रकार की अटकलें उठ रही हैं. राज्य के पूर्व उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 9:01 AM

कोलकाता: बस मालिकों के किराया बढ़ाने की मांग पर विचार करने के लिए शनिवार को मंत्री समूह की बैठक बुलायी गयी है और इस बैठक में ही इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जायेगा. हालांकि इस बैठक के पहले ही कई प्रकार की अटकलें उठ रही हैं. राज्य के पूर्व उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी भी इस मंत्री समूह में शामिल थे, लेकिन उनसे उद्योग मंत्रलय छिनने के बाद बैठक में उनकी उपस्थिति को लेकर असमंजस है. इस संबंध में शुक्रवार को पूछे जाने पर राज्य के परिवहन मंत्री ने भी कुछ भी स्पष्ट करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि कल बैठक होनी है, देखते हैं क्या होता है. वहीं, दूसरी ओर बस मालिकों ने साफ कर दिया है कि अगर शनिवार को राज्य सरकार बस किराया बढ़ाने को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो इस महीने के अंतिम या जनवरी महीने के प्रारंभ में ही बस हड़ताल का आह्वान किया जायेगा. बस मालिकों ने किराये बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि हुई है, ऐसे में किराया बढ़ाना जरूरी है.

बस मालिकों ने न्यूनतम किराया आठ रुपये करने की मांग की है. इसके बाद छह किमी तक के लिए 10 रुपये और 10 किमी से अधिक दूरी के लिए 12 रुपये किराया करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version