पश्चिम बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से ममता के खिलाफ मैदान में दीपा और बोस
कोलकता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अलीपुर स्थित ट्रेजरी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सांसद मुकुल राय व अन्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है […]
कोलकता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अलीपुर स्थित ट्रेजरी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सांसद मुकुल राय व अन्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी दूसरी बार भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिद्वंद्विता कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की दीपा दासमुंशी व सुभाष चंद्र बोस के परपौत्र चंद्र बोस प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.
इस अवसर पर तृणमूल समर्थकों की भारी भीड़ थी तथा वे मां, माटी, मानुष व ममता बनर्जी जिंदावाद के नारे लगा रहे थे. ममता बनर्जी के नामांकन पत्र दाखिल करने के कुछ देर बाद कांग्रेस की उम्मीदवार व पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद श्रीमती दासमुंशी ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके समर्थकों को 100 मीटर के अंदर रोक दिया था, लेकिन तृणमूल के समर्थक 100 मीटर के अंदर झंडा लेकर खड़े थे तथा वे उन लोगों के लिए अभद्र भाषा और अभद्र इशारा कर रहे थे.
उन लोगों ने उन लोगों पर ध्यान नहीं दिया. अन्यथा यहां झड़प हो सकती थी. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस से भी की गयी है. शुक्रवार को ही कोलकाता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र से शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, बेहला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार व राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भी नामांकन पत्र जमा दिया.