मुख्यमंत्री से धनी हैं कोलकाता के मेयर

।।अजय विद्यार्थी।। कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ज्यादा धनी कोलकाता नगर निगम के मेयर हैं. भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की कुल चल संपत्ति 30 लाख 45 हजार 12 रुपये हैं. सुश्री बनर्जी के पास न तो कोई गाड़ी है, न ही जमीन और न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 8:55 PM

।।अजय विद्यार्थी।।

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ज्यादा धनी कोलकाता नगर निगम के मेयर हैं. भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की कुल चल संपत्ति 30 लाख 45 हजार 12 रुपये हैं. सुश्री बनर्जी के पास न तो कोई गाड़ी है, न ही जमीन और न ही अपना आवास, जबकि कोलकाता के मेयर व बेहला पूर्व से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शोभन चटर्जी की कुल चल और अचल संपत्ति तीन करोड़, 71 लाख, 91 हजार दो रुपये की है. इनमें चल संपत्ति 1,04,30,942 रुपये है और अचल संपत्ति 2,67,60,060 रुपये है, हालांकि श्री चटर्जी के पास भी अपनी कोई गाड़ी नहीं है. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान चुनाव आयोग में दायर हलफनामा में इसका खुलासा हुआ है.

चुनाव आयोग में दायर हलफनामा के अनुसार सुश्री बनर्जी के पास नकद मात्र 18,436 रुपये हैं, जबकि बैंक में 27,61,430 रुपये हैं. 18,490 रुपये का एनएसएस सर्टिफिकेट हैं, जो सुश्री बनर्जी को पुस्तकों को रोयल्टी से प्राप्त हुई है. 5,188 रुपये का व्यक्तिगत ऋण है. सुश्री बनर्जी के पास नौ ग्राम, 750 एमइएम गहने हैं. इसकी बाजार की कीमत 215,088 रुपये हैं. सुश्री बनर्जी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. उनकी कुल चल संपत्ति 30,45,012 रुपये है, जबकि सुश्री बनर्जी के नाम से कोई कृषि जमीन, गैर कृषि जमीन और फ्लैट या आवास नहीं है. सुश्री बनर्जी की कोई अचल संपत्ति नहीं है.
दूसरी ओर, बेहला पूर्व से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व कोलकात के मेयर शोभन चटर्जी के पास नकद 48,340 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 25,102 रुपये नकद हैं. श्री चटर्जी के नाम से कोई अपनी गाड़ी नहीं है, हालांकि उनकी पत्नी के पास इनोवा, जेन, वैगन-आर, सेलारियो कार हैं. श्री चटर्जी के पास 279 ग्राम गहने हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 7,53,281 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 509 ग्राम गहने हैं, जिनकी बाजार में कीमत 13,76,232 रुपये हैं. श्री चटर्जी की कुल चल संपत्ति 104,30,942 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 79,00,530 रुपये हैं, जबकि मेयर की कुल अचल संपत्ति 2,67,60,060 रुपये की है और उनकी पत्नी की कुल अचल संपत्ति 2,21,68,380 रुपये की है.
शिक्षा मंत्री के पास भी नहीं है अपनी गाड़ी
पार्थ चटर्जी बेहला पश्चिम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक व उम्मीदवार हैं. उन्होंने नामांकन दाखिल करने के दौरान दायर हलफनामा में इसका खुलासा किया है. श्री चटर्जी के पास नकद 6,013 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 4,600 नकद रुपये हैं. श्री चटर्जी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के नाम से इको स्पोर्ट्स कार है, जिसकी कीमत 11,60,782 रुपये है साथ ही उनके पास 478590 रुपये कीमत के गहने हैं.
श्री चटर्जी के पास कुल चल संपत्ति 57,56,512 रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास कुल चल संपत्ति 38,02,874 रुपये की है. श्री चटर्जी के पास न तो कोई कृषि और न ही गैर कृषि जमीन है. उनकी पत्नी के नाम से नेताजी नगर में 200 वर्ग फीट की एक दुकान है, जिसकी वर्तमान कीमत 20,00,000 रुपये है. श्री चटर्जी के पास कुल अचल संपत्ति 25 लाख रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास कुल अचल संपत्ति 40 लाख रुपये की है. दूसरी ओर, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के पास अपनी गाड़ी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version