संवाददाता, कोलकाता
भाजपा द्वारा बुधवार को आहूत 12 घंटे का बंगाल बंद को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी गयी. सुबह छह बजे से ही करीब पांच हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जगहों पर तैनाती रही. इस दिन बंद को लेकर कोलकाता पुलिस की ओर कहा गया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा इस दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई. प्रदर्शन के दौरान 12 महिलाओं और 64 पुरुषों को मिलाकर कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किये गये. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इधर, गत मंगलवार को पश्चिम बंग छात्र समाज की ओर से किये गये नबान्न अभियान के दौरान किये गये हिंसक प्रदर्शन के दौरान इस बुधवार की शाम तक 147 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी खालिद ने कहा कि “पुलिस गत मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं को लेकर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाल रही है. हिंसक प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सम्मेलन के दौरान मौजूद कोलकाता पुलिस की उपायुक्त (मध्य) इंदिरा मुखोपाध्याय ने कहा कि नबान्न अभियान के दौरान पुलिस की वर्दी पहन कर कुछ लोगों द्वारा हॉकी स्टिक से प्रदर्शनकारियों पर हमले करने के आरोप को लेकर पूछताछ किये जाने पर मुखोपाध्याय ने कहा कि गत मंगलवार को ऐसी एक शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जांच की, लेकिन अभी तक उक्त मामले को लेकर किसी की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है