आशुतोष चौधरी रोड व गुरुसदय दत्ता रोड क्रासिंग पर ट्राफिक सिग्नल में कार खड़ी थी. इसी समय एक युवक उसके गले से हार छीन कर भाग निकला. शोर मचाते हुए पीड़िता टैक्सी से उतरते समय सड़क पर गिर पड़ी.
इसी दौरान उसकी मदद के लिए आये लोगों को पीड़िता ने युवक द्वारा उसका हार छीन कर भागने की जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने बदमाश का पीछा करते हुए उसे धर दबोचा. उसके पास से छीना गया हार बरामद कर लिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.