रंजीत मल्लिक होंगे कोलकाता के नये शेरिफ
कोलकाता: राज्य सरकार ने कोलकाता में नये शेरिफ के रूप में रंजीत मल्लिक का नाम चयन किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न भवन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार ने एक बैठक की और बैठक में बंगाल के प्रख्यात अभिनेता रंजीत मल्लिक को शेरीफ बनाने का […]
कोलकाता: राज्य सरकार ने कोलकाता में नये शेरिफ के रूप में रंजीत मल्लिक का नाम चयन किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न भवन में इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार ने एक बैठक की और बैठक में बंगाल के प्रख्यात अभिनेता रंजीत मल्लिक को शेरीफ बनाने का फैसला किया है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नये वर्ष बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष भी यहां के लोगों के लिए बेहतर हो, यही उनकी हार्दिक इच्छा है. उन्होंने राज्य वासियों से सौहार्द पूर्वक नये वर्ष का जश्न मनाने की अपील की.