कोलकाता: एटीएम में रुपये भरने जा रहा एक्सिस बैंक के गाड़ी का पिछले दरवाजे से रुपयों से भरा एक बक्सा रास्ते पर गिर पड़ा. बक्से में एक करोड़ 15 लाख रुपये थे. यह घटना शाम पांच बजे पूर्त भवन आइलैंड के पास हुई.
बताया जाता है कि एक्सिस बैंक की गाड़ी सॉल्टलेक सेक्टर पांच की ओर एटीएम में रुपये भरने जा रही थी, तभी पिछला दरवाजा खुल जाने से बक्सा पूर्त भवन आइलैंड के नजदीक रास्ते पर गिर गया. एक दुकानदार की नजर गाड़ी से गिरते बक्से पर पड़ी. उसने घटना की शिकायत विधाननगर पूर्व थाने को दी.
पुलिस ने आकर बक्से को जब्त किया. इधर, बक्से को गाड़ी में न पाकर एक्सिस बैंक के कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी. वह बक्से को खोजते हुए वहां पहुंच गये. उन्होंने बताया कि बॉक्स में एक करोड़ 15 लाख रुपये मौजूद हैं. बक्सा खोल कर जांचने के बाद पुलिस ने उतने ही रुपये बक्से में पाया. पुलिस व बैंक ने चाय दुकानदार सुभाष चंद्र पाल की ईमानदारी की प्रशंसा की.