बऊबाजार में कुरियर दुकान में लगी आग
कोलकाता: बऊबाजार इलाके के बीबी गांगुली स्ट्रीट में एक कुरियर के दुकान में अचानक आग लग गयी. आग रविवार सुबह 6.45 के इमारत के पहले तल्ले में लगी थी. इसकी सूचना दमकल विभाग के अलावा बऊबाजार थाने को दी गयी. दमकल के तीन इंजनों के साथ पहुंचकर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगो […]
कोलकाता: बऊबाजार इलाके के बीबी गांगुली स्ट्रीट में एक कुरियर के दुकान में अचानक आग लग गयी. आग रविवार सुबह 6.45 के इमारत के पहले तल्ले में लगी थी.
इसकी सूचना दमकल विभाग के अलावा बऊबाजार थाने को दी गयी. दमकल के तीन इंजनों के साथ पहुंचकर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगो ने बताया सुबह 6.45 के करीब दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख उन्हें अंदर आग लगने का आभास हो गया.
इसके बाद दी दमकल को सूचना दी गयी. कुल एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में दुकान के अंदर का अधिकतर जरूरी कागजात जलकर राख हो गया. रविवार का दिन होने के कारण आग में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.