150 से अधिक झोपड़ियां जलीं
कोलकाता: बागुईहाटी थाना अंतर्गत चिनार पार्क के आठघरा इलाके के पूर्व पाड़ा में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग पूर्वाह्न 11 बजे लगी. सूचना पाकर दमकल के सात इंजन मौके पर पहुंच गये. दमकल के कर्मचारियों ने चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से 150 […]
कोलकाता: बागुईहाटी थाना अंतर्गत चिनार पार्क के आठघरा इलाके के पूर्व पाड़ा में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग पूर्वाह्न 11 बजे लगी. सूचना पाकर दमकल के सात इंजन मौके पर पहुंच गये. दमकल के कर्मचारियों ने चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से 150 से ज्यादा झोपड़ियां जल कर रख हो गयीं.
बस्ती जलने से उसमें रहने वाले लगभग 450 से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं. इन बस्तियों में रहनेवाले ज्यादातर लोग कबाड़ी का काम करते हैं. आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है.
घटना की सूचना पाकर राजारहाट-गोपालपुर नगरपालिका के चेयरमैन तापस चटर्जी व अन्य पार्षद वहां पहुंचे. बताया जाता है कि उक्त बस्ती चार बीघा जमीन पर मौजूद है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जमीन मालिक खोखन मंडल और उसके भाइयों ने आग लगायी है, हालांकि इस संबंध में बागुईहाटी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. बेघर हुए लोगों में आक्रोश है.