उद्योगपतियों का लगेगा जमावड़ा
कोलकाता: 2014 के आगाज के साथ-साथ राज्य के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. 15 दिनों के अंदर महानगर में दो औद्योगिक चेंबरों की ओर से दो अलग-अलग सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी कई कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. आगामी 9-10 जनवरी को […]
कोलकाता: 2014 के आगाज के साथ-साथ राज्य के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. 15 दिनों के अंदर महानगर में दो औद्योगिक चेंबरों की ओर से दो अलग-अलग सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी कई कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
आगामी 9-10 जनवरी को बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व नन रेसिडेंट्स ओवरसीज एसोसिएशन ऑफ बंगाल (एनआरओएबी) मिल कर व्यापार बैठक का आयोजन कर रहा है. इस बैठक का मकसद पश्चिम बंगाल में विदेशी निवेश को आमंत्रित करना है.
यह बैठक में विशेष रूप से पश्चिम एशिया से निवेश आकर्षित करना है. बंगाल चेंबर और कॉमर्स के अध्यक्ष कल्लोल दत्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में कनाडा, ब्रिटेन, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब, ओमान, कतर व कुवैत से 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. इस दौरान राज्य में व्यापार के अवसर तलाशे जायेंगे. इस अवसर पर एनआरओएबी के अध्यक्ष निलांग्शु दे ने बताया कि बंगाल में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह एसोसिएशन पिछले चार वर्षो से कार्य कर रहा है. वहीं, 17 जनवरी को टाउन हॉल में देश की वृहद औद्योगिक चेंबर सीआइआइ की राष्ट्रीय समिति की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में टाटा ग्रुप, बिरला, मित्तल ग्रुप, जिंदल समूह सहित अन्य बड़ी कंपनियों के कर्णधार यहां उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका होगा, जब सीआइआइ की राष्ट्रीय काउंसिल कमेटी की बैठक यहां होगी. इससे पहले वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के कार्यकाल के दौरान यह बैठक हुई थी. इन दोनों की सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगी. बैठक में अन्य मंत्री भी शामिल होंगे.