पार्षद की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली

कोलकाता: हत्या के मामले में बैरकपुर नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के पार्षद रमेश साव की हुई गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. रैली टीटागढ़ के तालपुकुर गवर्नमेंट हाइस्कूल से आरंभ होकर बीटी रोड होते हुए बैरकपुर चिड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 9:29 AM

कोलकाता: हत्या के मामले में बैरकपुर नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के पार्षद रमेश साव की हुई गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.

रैली टीटागढ़ के तालपुकुर गवर्नमेंट हाइस्कूल से आरंभ होकर बीटी रोड होते हुए बैरकपुर चिड़िया मोड़ के पास समाप्त हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिड़ियामोड पर शाम 5.30 बजे से अवरोध भी किया. संतोष सिंह ने कहा कि अंचल में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत पार्षद को हत्या मामले में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि एक माह पहले माकपा कार्यकर्ता राजेंद्र राजक उर्फ टुनटुन की हत्या हुई थी.

उसके विरुद्ध हत्या सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. इधर, अवरोध के वजह से बीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. रैली में पार्षद निर्मला साव ने भी भाग लिया. दूसरी ओर, उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस अध्यक्ष तापस मजुमदार ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस पार्षदों में आतंक पैदा कर उन्हें दल में शामिल करना चाहती है. तृणमूल में शामिल न होने पर रमेश साव को हत्याकांड में फंसाया गया है.

Next Article

Exit mobile version