सामान लेकर लौटा, नये घर की तलाश

कोलकाता: बेटी की मौत के बाद से ही घर छोड़ कर सीटू के ऑफिस में रह रहे मध्यमग्राम पीड़िता के माता-पिता शनिवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में पहुंचे. हालांकि घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना सामान समेटा और वापस महानगर के सीटू कार्यालय लौट गये. ... सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 8:54 AM

कोलकाता: बेटी की मौत के बाद से ही घर छोड़ कर सीटू के ऑफिस में रह रहे मध्यमग्राम पीड़िता के माता-पिता शनिवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में पहुंचे. हालांकि घर पहुंचने के बाद उन्होंने अपना सामान समेटा और वापस महानगर के सीटू कार्यालय लौट गये.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के मां-बाप ने महानगर में अन्य घर तलाश लिया है, वह अब वहीं रहेंगे. उनके मुताबिक एयरपोर्ट इलाके में अब वह खुद को बेहद असुरक्षित महसूस करते हैं. अब वह राष्ट्रपति के पास ही गुहार लगायेंगे.

उन्हें पुलिस की सुरक्षा के बीच उनके घर ले जाया गया था. बीते कई दिनों से वे माकपा नेताओं की देखरेख में महानगर में ही रह रहे हैं. शनिवार दोपहर को उनके घर पहुंचने के बाद ही घर के सामने मोहल्लेवालों की भीड़ लग गयी. इसके बाद पीड़िता के पिता एयरपोर्ट थाने गये और मामले के संबंध में थाना प्रभारी के साथ बातचीत की.