* नेवटिया हेल्थकेयर के फर्टिलिटी सेंटर ‘जिनोम’ का अभिनेत्री जूही चावला ने किया उदघाटन
कोलकाता : फिल्म कयामत से कयामत तक से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत करनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने कहा कि महिलाएं प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपना परिवार भी अच्छी तरह चला सकती हैं. वह बच्चों की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं.
रविवार को महानगर के शेक्सपीयर सरणी में नेवटिया हेल्थकेयर इनीशेटिव लिमिटेड के नये फर्टिलिटी सेंटर ‘जिनोम’ का उदघाटन करने आयी जूही चावला की एक झलक पाने के लिए सेंटर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सेंटर का उदघाटन करते हुए जूही ने कहा कि कोलकाता उन्हें बेहद पसंद है.
यहां की संस्कृति लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. वह आज भी कालीघाट मंदिर में गयी और अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दुआ की. बातचीत में जूही ने कहा कि विज्ञान में इतनी तरक्की हुई है कि चिकित्सा के क्षेत्र में नये-नये आविष्कार हो रहे हैं. अब नि:संतान दंपती भी संतान का सुख पा रहे हैं.
एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिला का जीवन बेहद खुबसूरत हो जाता है. महिलाओं में परिवार चलाने के साथ-साथ काम करने की भी क्षमता है. फिलहाल वह अपने परिवार व बच्चों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है. फिल्मों के बारे मे कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी हो तो वह दर्शकों द्वारा बेहद सराही जाती है. उनकी आनेवाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर आधारित है. इस फिल्म के जरिये एक सामाजिक चेतना जागृत करने की कोशिश की गयी है.
* नि:संतानों दंपतियों को मिलेगा मदद
नेवटिया हेल्थकेयर इनीशेटिव लिमिटेड का नया फर्टिलिटी सेंटर जीनोम की निर्देशक मधु नेवटिया ने कहा कि हर 8-10 दंपत्ति में से एक दंपती नि:संतान है. जिस दंपती को बच्च नहीं हो पाता है, उनके लिए मानसिक तनाव बढ़ता जाता है, लेकिन जीनोम में ऐसे लोगों को निराशा नहीं होगी.
अति आधुनिक सुविधाओं से लैस इस केंद्र में नि:संतान दंपतियों के जीवन में एक नयी रोशनी आयेगी. 2006 से चल रहे भागीरथी नेवटिया वुमैन एंड चाइल्ड केयर सेंटर से इस यात्र से इनफर्टिलिटी के कई मामले सुलझाये गये हैं. जिनोम में बेहतरीन ट्रेंड डॉक्टरों की टीम के साथ कई आधुनिक चिकित्सा व रिसर्च की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
आइसीएमआर की गाइडलाइन्स के साथ इस हेल्थकेयर सेंटर में सफलता की दर ज्यादा है. अभिभावकों के प्रोत्साहन के कारण ही नया सेंटर खोला गया है. नेवोटिया हेल्थकेयर के निदेशक पीएल मेहता ने कहा कि यह सेंटर अपने तरह का एक विशेष फर्टिलिटी चिकित्सा केंद्र होगा, जो सैटेलाइट सुविधा के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं देगा. ऐसा ही दूसरा मदर सेंटर सिलीगुड़ी में शुरू होगा.