मतदान करने के लिए अब कोई पीछे नहीं रहेगा. सुबह-सुबह मतदान केंद्र में जाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देंगे. अब हम पार्टी को नहीं बल्कि उम्मदीवार को जांच परख कर विधानसभा में भेजेंगे. प्रभात खबर द्वारा मतदान क्यों और कैसे उम्मीदवार को करने के प्रश्न पर उपरोक्त राय जाहिर की कुम्हारटोली के मतदाताओं ने.
मंदेश्वर हाजरा ने कहा कि सरकार चुनने का अधिकार संविधान के द्वारा हमें दिया गया है. इसलिए हमें अवश्य चुनाव में भाग लेना चाहिए. हम जिस सरकार को चुनेंगे वहीं तो हमें सारी सुख सुविधा देगी. हर किसी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.
अंकित सिंह का कहना है कि मतदान करना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हमें मतदान तो अवश्य करना चाहिए. वोट उसे दे जो काम करनेवाला हो. पार्टी को देखकर कभी मतदान न करे. अशोक सराफ ने बेबाक राय जाहिर करते हुए कहा कि यह तो अपना अधिकार है और हम अपने अधिकार को क्यों छोड़े. हमें साफ-सुथरे छवि वाले प्रत्याशी को वोट देना चाहिए.
बब्लू रजक का कहना है कि हम देश के नागरिक है और यह हमारा कर्तव्य बनता है कि सरकार हमी चुने. यह लोकतंत्र देश है. हां, यह जरुर है कि हमें सब सोच विचारकर वोट देना चाहिए. हमारे लिए देश बड़ा है.
शिबू हेला ने कहा कि सरकार चुनना तो हमारे हाथ में है. हमारे लिए वोट देना गर्व की बात है, बस देखना यह है कि जो भी सरकार बने वह काम करनेवाली हो.
रंजीत आरडी ने कहा कि जो सरकार अच्छा काम करती है और जो विधायक अच्छा काम करते हैं, उन्हें हम एक बार फिर चुने. हम देश के नागरिक हैं और यह हमारा अधिकार है कि हम वोट देकर सरकार चुने. और विधानसभा में वही लोग जाए जो काम करनेवाले हो.
गदर घोष ने कहा कि वोट क्यों करे, क्योंकि जिसे वोट देते है वहीं ऊपर जाकर हमें लूटने लगता है. उन्होंने कहा कि इस वोट सिस्टम को ही समाप्त कर देना चाहिए.
रवि हेला का कहना है कि हर साल परिवर्तन हो, जैसे कि अन्य राज्यों में होता है. इससे समाज में नयी क्रांति आयेगी. जब सरकार या विधायक अच्छा काम करेंगे तो उन्हें फिर से चुनना चाहिए. बच्चे, महिलाएं व बुजुर्गों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें.