12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का 24वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी करेंगे उद्घाटन, उपस्थित रहेंगे केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित दो दिवसीय (9-10 अप्रैल)24वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी शनिवार को कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी के भाषा भवन में करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित […]

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी करेंगे उद्घाटन, उपस्थित रहेंगे केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल
कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित दो दिवसीय (9-10 अप्रैल)24वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी शनिवार को कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी के भाषा भवन में करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे.
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रह्ललाद राय अग्रवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंनें कहा कि सम्मेलन एक संयुक्त परिवार की तरह है. हमें रोडमैप बनाकर एक टीम की तरह कार्य करना होगा, जिससे हम अपने कार्यक्रमों को तेज गति से कर सकें. इतना ही नहीं अपने लक्ष्यों की ओर निरंतर गतिशील रह सकें.
श्री अग्रवाल ने कहा कि आठ दशक पूर्व स्थापित सम्मेलन ने समाज सुधार, समाज सेवा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अद्वितीय भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पूर्व अध्यक्षगण धन्यवाद के पात्र हैं. मारवाड़ी समाज की विशेषता है परिश्रम व बुद्धिमता से कार्य कर धनार्जन करना, लेकिन समाज में समयानुसार कुछ कमियां भी आयी हैं, जिन पर ध्यान देना होगा. वहीं कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने बताया अधिवेशन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाल अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन के दौरान निर्वाचनी सभा, खुला सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन लेक कंट्री क्लब में होगा. अधिवेशन के दौरान राजस्थानी भाषा, समाज सुधार, आर्थिक, पर्यावरण, राजनीतिक चेतना, राष्ट्रीय एकता, संगठन आदि विषयों पर विचार-विमर्श व प्रस्ताव पारित किया जायेगा. अधिवेशन के अवसर पर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेशचंद्र लाहोटी को राजस्थानी व्यक्तित्व पुरस्कार-2015, डॉ किरणचंद नाहटा (बीकानेर) को सीताराम रूंगटा राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार, करतार योगी (झुंझनूं) को केदारनाथ भागीरथी देवी कानोड़िया राजस्थानी भाषा बाल साहित्य पुरस्कार तथा काशी प्रसाद झुनझुनवाला (राउलकेला) को भंवरमल सिंघी समाजसेवा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
अधिवेशन के सुचारू रुप से संचालन के लिए एक स्वागत समिति गठित की गयी है, जिसमें अध्यक्ष सीताराम शर्मा, उपाध्यक्ष नंदलान रूंगटा व डॉ हरिप्रसाद कानोड़िया, मंत्री संतोष सराफ व कोषाध्यक्ष आत्माराम सोंथलिया को बनाया गया है. इस मौके पर विजय डोकानिया, गोपाल अग्रवाल, संजय हरलालका व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें