नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास, मारपीट
एनआरएस अस्पताल की है घटना कोलकाता. एनआरएस अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी. वहीं छात्रा ने प्रिंसिपल से शिकायत करने की चेतावनी दी है. बताया गया है कि कई दिनों से छात्रा के साथ में पढ़नेवाला […]
एनआरएस अस्पताल की है घटना
कोलकाता. एनआरएस अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी. वहीं छात्रा ने प्रिंसिपल से शिकायत करने की चेतावनी दी है.
बताया गया है कि कई दिनों से छात्रा के साथ में पढ़नेवाला एक छात्र उसे फोन कर परेशान कर रहा था. जब छात्रा ने फोन उठाना बंद कर दिया, तो रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. पीड़िता ने घटना के बारे में अपने अन्य साथियों को बताया. जानकारी होने बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी. बताया कि उक्त अस्पताल में आये दिन हंगामा, मारपीट व छेड़छाड़ की वारदातें होती रहती हैं.
कई बार पुलिस तक मामला पहुंच गया है. फरवरी माह में दो छात्रों को नोटिस भी मिला था. उक्त घटना के बारे में अस्पताल प्रिंसिपल देवाशीष भट्टाचार्य से जानकारी करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका.